ETV Bharat / state

Jabalpur : नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की तैयारियां, मथुरा से 100 हलवाइयों की टीम पहुंचेगी भोजन प्रसाद बनाने - एक लाख से ज्यादा लोगों के लिए भोजन

जबलपुर जिले में 8 नवंबर कार्तिक मास की पूर्णिमा पर पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट भेड़ाघाट से निकलने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. प्रशासन ने इस बार भी हर साल की तरह व्यवस्था की है. इसके साथ ही सामाजिक संगठन भी तैयारी में जुटे हैं. परिक्रमा करने वालों को भोजन कराने के लिए मथुरा से विशेष टीम बुलाई गई है. करीब एक लाख लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है. (Narmada Panchkoshi Parikrama) (Preparations countinue) (Halvai of Mathura in Jabalpur) (100 halvai from Mathura)

Narmada Panchkoshi Parikrama
नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की तैयारियां
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 7:25 PM IST

जबलपुर। नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के लिए प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं को नाव से नर्मदा पार कराने की व्यवस्थाएं बनाना शुरू कर दी हैं. खास बात यह है कि 100 हलवाइयों की एक टीम उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले से जबलपुर आ रही है. ये टीम यहां नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में विशेष रूप से भोजन सामग्री तैयार करने आ रही है. पंचकोशी यात्रा में 36 घंटे अनवरत चलने वाले भंडारे के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाएंगे.

Narmada Panchkoshi Parikrama
नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की तैयारियां

एक लाख से ज्यादा लोगों के लिए भोजन : पंचकोशी परिक्रमा का श्रद्धालुओं द्वारा मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया जाता है. वहीं हरे कृष्णा आश्रम परिसर से विशाल भंडारा प्रसाद वितरण किया जाता है. परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं को बैठाकर भोजन कराने की भी परंपरा चली आ रही है. इसलिए इस बार भी लगभग 36 घंटे अनवरत चलने वाले भंडारा प्रसाद वितरण में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद तैयार करने की तैयारी चल रही है. इसमें पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी, हलवा, अचार-पापड़ तक की व्यवस्था की गई है.

Narmada Panchkoshi Parikrama
नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की तैयारियां

Indore Om Dwivedi: 8 महीने, 3 दिनों की धार्मिक यात्रा ने बदली ओम द्विवेदी की जिंदगी, जानिए कैसा रहा अनुभव

कहीं भी डिस्पोजल बर्तन का इस्तेमाल नहीं : एक और खास बात यह है कि समूची तैयारी में डिस्पोजल बर्तनों का प्रयोग नहीं किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि साल 1996 से प्रति माह पूर्णिमा तिथि पर सुबह-सुबह पंचकोशी परिक्रमा भेड़ाघाट से निकाली जाती है. इसमें कार्तिक मास की पूर्णिमा पर महाकुंभ का नजारा बन जाता है. इसके लिए प्रशासन भी अपने स्तर पर तैयारियां करता है. विगत कई सालों से लगातार प्रति माह हो रहे इस आयोजन में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. (Narmada Panchkoshi Parikrama) (Preparations countinue) (Halvai of Mathura in Jabalpur) (100 halvai from Mathura)

जबलपुर। नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के लिए प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं को नाव से नर्मदा पार कराने की व्यवस्थाएं बनाना शुरू कर दी हैं. खास बात यह है कि 100 हलवाइयों की एक टीम उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले से जबलपुर आ रही है. ये टीम यहां नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में विशेष रूप से भोजन सामग्री तैयार करने आ रही है. पंचकोशी यात्रा में 36 घंटे अनवरत चलने वाले भंडारे के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाएंगे.

Narmada Panchkoshi Parikrama
नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की तैयारियां

एक लाख से ज्यादा लोगों के लिए भोजन : पंचकोशी परिक्रमा का श्रद्धालुओं द्वारा मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया जाता है. वहीं हरे कृष्णा आश्रम परिसर से विशाल भंडारा प्रसाद वितरण किया जाता है. परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं को बैठाकर भोजन कराने की भी परंपरा चली आ रही है. इसलिए इस बार भी लगभग 36 घंटे अनवरत चलने वाले भंडारा प्रसाद वितरण में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद तैयार करने की तैयारी चल रही है. इसमें पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी, हलवा, अचार-पापड़ तक की व्यवस्था की गई है.

Narmada Panchkoshi Parikrama
नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की तैयारियां

Indore Om Dwivedi: 8 महीने, 3 दिनों की धार्मिक यात्रा ने बदली ओम द्विवेदी की जिंदगी, जानिए कैसा रहा अनुभव

कहीं भी डिस्पोजल बर्तन का इस्तेमाल नहीं : एक और खास बात यह है कि समूची तैयारी में डिस्पोजल बर्तनों का प्रयोग नहीं किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि साल 1996 से प्रति माह पूर्णिमा तिथि पर सुबह-सुबह पंचकोशी परिक्रमा भेड़ाघाट से निकाली जाती है. इसमें कार्तिक मास की पूर्णिमा पर महाकुंभ का नजारा बन जाता है. इसके लिए प्रशासन भी अपने स्तर पर तैयारियां करता है. विगत कई सालों से लगातार प्रति माह हो रहे इस आयोजन में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. (Narmada Panchkoshi Parikrama) (Preparations countinue) (Halvai of Mathura in Jabalpur) (100 halvai from Mathura)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.