ETV Bharat / state

जबलपुर पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, नहीं दर्ज की एफआईआर

जबलपुर में पुलिस की शर्मसार करने देने वाली तस्वीर सामने आई है. धनवंतरी नगर पुलिस चौकी पर नाबालिग की रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया और उसे महिला पुलिसकर्मी नहीं होने की बात कहकर थाने से भगा दिया.

Questions raised on the working of Jabalpur Police
जबलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 10:35 PM IST

जबलपुर। एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर उस समय सवाल उठे जब 16 साल की नाबालिक लड़की की शिकायत न लिखते हुए पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया. मामला धनवंतरी नगर पुलिस चौकी का है, जहां एक बहादुर लड़की ने आरोपी को दांत से काटकर पहले तो अपने आपको बचाया और फिर पुलिस चौकी पहुंच गई, पर वहां किशोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, बल्कि उसे ये कहकर भगा दिया कि महिला स्टाफ नहीं है.

जबलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

किशोरी किराना दुकान में करती है काम

अंधुआ गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अपने परिवार को पालने के लिए धनवंतरी नगर स्थित एक किराना दुकान में काम करती है. गुरुवार को जब रात में दुकान से किशोरी अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में एक युवक ने उसे पकड़ लिया और रेप की नियत से उसे झाड़ियों में खींचने लगा, उस वक्त किशोरी ने हिम्मत दिखाते हुए मनचले के हाथ में जोर से काट लिया और चिल्लाने लगी उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इक्कट्ठा हो गए, आरोपी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. लेकिन उसका फोन मौके पर गिर गया, जिसके बाद किशोरी आरोपी युवक की शिकायत करने थाने गई लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई.

मोक्ष संस्था ने पुलिस चौकी पहुंचकर किया हंगामा

जब किशोरी की शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई तो उसने इसकी सूचना मोक्ष संस्था को दी, जिसके बाद संस्था के कार्यकर्ता धनवंतरी नगर पुलिस चौकी पहुंचे और वहां पर जमकर हंगामा किया. संस्था के आशीष ठाकुर ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई.


एसपी के हस्तक्षेप के बाद हुई शिकायत दर्ज

शासन के आदेश हैं कि महिला अपराध की शिकायत हर हाल में तुरंत ही दर्ज करना है पर इसके विपरित धनवंतरी नगर पुलिस चौकी में सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई गई. तीन घंटे तक किशोरी और उसके परिजन भटकते रहे पर उसकी सुनवाई नहीं हुई, बाद में जब हंगामा हुआ और एसपी को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा तब जाकर मामला दर्ज हुआ.


आरोपी की तलाश हुई शुरू

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जब संजीवनी नगर थाना और धनवंतरी नगर पुलिस चौकी को फटकार लगाई उसके बाद फिर थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर आरोपी के मिले मोबाइल के आधार पर जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है.

जबलपुर। एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर उस समय सवाल उठे जब 16 साल की नाबालिक लड़की की शिकायत न लिखते हुए पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया. मामला धनवंतरी नगर पुलिस चौकी का है, जहां एक बहादुर लड़की ने आरोपी को दांत से काटकर पहले तो अपने आपको बचाया और फिर पुलिस चौकी पहुंच गई, पर वहां किशोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, बल्कि उसे ये कहकर भगा दिया कि महिला स्टाफ नहीं है.

जबलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

किशोरी किराना दुकान में करती है काम

अंधुआ गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अपने परिवार को पालने के लिए धनवंतरी नगर स्थित एक किराना दुकान में काम करती है. गुरुवार को जब रात में दुकान से किशोरी अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में एक युवक ने उसे पकड़ लिया और रेप की नियत से उसे झाड़ियों में खींचने लगा, उस वक्त किशोरी ने हिम्मत दिखाते हुए मनचले के हाथ में जोर से काट लिया और चिल्लाने लगी उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इक्कट्ठा हो गए, आरोपी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. लेकिन उसका फोन मौके पर गिर गया, जिसके बाद किशोरी आरोपी युवक की शिकायत करने थाने गई लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई.

मोक्ष संस्था ने पुलिस चौकी पहुंचकर किया हंगामा

जब किशोरी की शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई तो उसने इसकी सूचना मोक्ष संस्था को दी, जिसके बाद संस्था के कार्यकर्ता धनवंतरी नगर पुलिस चौकी पहुंचे और वहां पर जमकर हंगामा किया. संस्था के आशीष ठाकुर ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई.


एसपी के हस्तक्षेप के बाद हुई शिकायत दर्ज

शासन के आदेश हैं कि महिला अपराध की शिकायत हर हाल में तुरंत ही दर्ज करना है पर इसके विपरित धनवंतरी नगर पुलिस चौकी में सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई गई. तीन घंटे तक किशोरी और उसके परिजन भटकते रहे पर उसकी सुनवाई नहीं हुई, बाद में जब हंगामा हुआ और एसपी को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा तब जाकर मामला दर्ज हुआ.


आरोपी की तलाश हुई शुरू

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जब संजीवनी नगर थाना और धनवंतरी नगर पुलिस चौकी को फटकार लगाई उसके बाद फिर थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर आरोपी के मिले मोबाइल के आधार पर जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.