जबलपुर। शहर की तिलवाड़ा पुलिस ने राहुल गिरी गोस्वामी नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है. उसके मोबाइल में उसने फोटोशॉप के जरिए अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें बना रखी हैं जिसमें वह देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ नजर आ रहा है. एक दूसरी फोटो में वह खुद को भारत सरकार का स्वास्थ्य सचिव बतला रहा है. एक और फोटो में उसने खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर बताया है और एक फोटो में वह नरसिंहपुर की वर्तमान कलेक्टर रिजु बाफना से गुलदस्ता लेता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
![Farji collector narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-08-2023/19214051_jk.jpg)
युवक की फर्जी तस्वीरें: युवक राहुल गिरी गोस्वामी ने फोटोशॉप के जरिए खुद की फोटो को गृह मंत्री अमित शाह के साथ बनाया है जिसमें दोनों एक सोफे पर बैठकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. एक दूसरी फोटो में वह किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करता हुआ नजर आ रहा है एक और फोटो में उसने खुद को भारत सरकार का स्वास्थ्य सचिव बतलाया है. इसके अलावा कुछ और फोटो हैं, जिसमें उसने खुद को एक वीआईपी आईएएस बताने की कोशिश की है. इस युवक को जबलपुर की तिलवारा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तिलवारा पुलिस अधिकारी सुनील नेमा का कहना है कि "इस युवक से पूछताछ की जा रही है हालांकि, अब तक उसने किसी किस्म के किसी फर्जीवाड़े के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. यह युवक गोंदिया का रहने वाला है और इसका नाम राहुल गिरी गोस्वामी बताया जा रहा है."
![Farji collector narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-08-2023/19214051_kl.jpg)
युवक से कर रही है पुलिस पूछताछ: उन्होंने बताया कि "युवक ऐसे फोटो दिखाकर किसी को भी सहसा इस बात का एहसास करवाया जा सकता है कि किसी अधिकारी का ट्रांसफर हो गया है. उसकी जगह यह दूसरा अधिकारी आया है और इससे छोटे-मोटे अपराध भी किए जा सकते हैं. फिलहाल इस बात की पूछताछ की जा रही है कि आखिर राहुल गिरी ने यह फोटो क्यों बनाई और वह इनका इस्तेमाल कहां कर रहा था. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है."