जबलपुर। शहर के सिविल लाइन निवासी सनत कुमार वर्धन ने जबलपुर जीआरपी में इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया है कि वह हावड़ा मेल से जबलपुर लौट रहे थे. इसी दौरान 19 दिसंबर को उनके साथ लूट हुई. सनत कुमार वर्धन सेकेंड एसी में बैठे हुए थे. जिसका कोच नंबर A1 था और उनकी बर्थ 33 और 37 थी. इनके पास जो लगेज था, उन्होंने अपनी सीट के नीचे रखा था और उसमें चेन बंधी हुई थी. सामने की दूसरी सीट पर एक और परिवार था. उन्होंने भी अपना लगेज बांधकर रखा हुआ था. अब पीड़ित यात्री ने जीआरपी में एफआईआर कराने के साथ ही रेल मंत्री से भी शिकायत की है. Loot in Train second AC
सुबह 7 बजे लगेज गायब : श्रीवर्धन ने अपनी शिकायत में बताया है कि मुगलसराय स्टेशन के पास सुबह 7 बजे जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनका लगेज गायब है. चैन को काटा गया है. इसी तरीके से सामने वाले दूसरे यात्री की लगेज को भी चोरी कर लिया गया. पीड़ित यात्रियों ने इसकी शिकायत मुगलसराय स्टेशन पर भी की. घटना सुबह 7 की है यात्रियों ने बताया कि 6:30 बजे तक यहां सामान था लेकिन इसके बाद सभी यात्रियों को ऐसी नींद आई कि किसी को इस बात का पता तक नहीं की किसने चैन कब काटी और कैसे सामान चुरा लिया गया. Loot in Train second AC
ALSO READ: |
स्प्रे छिड़ककर किया बेहोश : यत्रियों का कहना है कि कोई स्प्रे यहां चलाया गया है, जिसमें यात्री बेहोश हो गए और लुटेरों ने हाथ साफ कर लिया. श्रीवर्धन का कहना है कि वे अपने परिवार की एक शादी में गए हुए थे. इसलिए उनके लगेज में जेवर भी थे. उनका कुल मिलाकर ₹2 लाख का सामान चोरी हुआ है. इसी तरह दूसरे यात्री का लगभग ₹2 लाख का सामान चोरी हुआ. श्रीवर्धन ने जबलपुर पहुंचकर जीआरपी में अपने साथ हुई लूट की घटना की एफआईआर दर्ज करवाई है. इसके साथ ही उन्होंने रेल मंत्री को भी एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने सुरक्षा के चलते रेलगाड़ी की एसी 2 की टिकट ली थी. उनका अंदाजा था कि एसी 2 में उनका सामान और उनकी यात्रा सुरक्षित रहेगी लेकिन यहां भी यदि लूट की घटना घटेगी तो फिर यात्री क्या करें. Loot in Train second AC