जबलपुर. शहर में एक सरकारी स्कूल में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब अचानक सांप निकलने की खबर मिली. बच्चे और टीचर डर के मारे स्कूल से बाहर आ गए. इसके बाद मिड डे मिल किचन में बैठे सांप को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया. तब जाकर हालत पर काबू पाए गए.
मामला जबलपुर के तिलवारा के सरकारी स्कूल का है. यहां एक 7 फीट से ज्यादा लंबा घोड़ा पछाड़ सांप निकला. उसके पीछे बंदर पड़े हुए थे. इस वजह से सांप स्कूल की तरफ भागा और सीधा स्कूल के रसोई कक्ष में घुस गया. जैसे ही सांप रसोई कक्ष के भीतर आया स्कूल का पूरा स्टाफ और बच्चे मैदान में आ गए.
आनन-फानन में सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को फोन लगाया गया. इसके बाद वे मौके पर आए. उन्होंने कड़ी मशक्कत से सांप को अपने काबू में लिया. इसकी लंबाई लगभग 7 फिट है.
ये भी पढ़ें... |
घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सर्प था: गजेंद्र दुबे ने यह भी बताया- यह थामन या घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सर्प है. इसे घोड़ा पछाड़ सांप इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी इसके फंदे से घोड़ा भी गिर जाता है.
दरअसल, यह सांप अपनी लंबाई का फायदा उठाता है, जिसे भी यह पकड़ता है, उसको एक फंदे में फंसा लेता है. इसकी वजह से इसके फंदे में आया हुआ प्राणी मर जाता है. हालांकि, यह अक्सर चूहा और छोटे जानवरों का ही शिकार करता है और यह जहरीला नहीं होता.
एक सप्ताह पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना: एक सप्ताह पहले ही लगभग 8 फीट का एक अजगर सांप मेडिकल तिलवारा रोड पर सड़क पर आ गया था. इसकी वजह से एक तरफ की सड़क लोगों ने बंद कर ली थी. जब तक अजगर सड़क क्रॉस करके नहीं निकल गया. तब तक लोगों ने वहां गाड़ी नहीं चलाई थी.