जबलपुर। जिले में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवती और उसके साथी शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती ने MBA की डिग्री ले रखी है. उच्च शिक्षित युवती के इस गैरकानूनी कारोबार में लिप्त पाए जाने से पुलिस मामले की सघन तफ्तीश में जुट गई है.
नशे के इंजेक्शन बरामद : जानकारी के अनुसार, आरोपी युवती आदर्श कॉलोनी में रहती है. वह आसपास के इलाके में घूम-घूम कर नशीले इंजेक्शन बेच रही थी. मुखबिर को ओर से पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए युवती को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती को बदमाश शैलेंद्र सिंह ने चंगुल में फंसाकर नशीले पदार्थों के कारोबार में उतारा था. इस बदमाश ने पहले इस युवती को नशे की लत लगाई और फिर उससे नशे के इंजेक्शन बिकवाने लगा. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां चालान देखने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.
500 रुपए में बेचते थे इंजेक्शन: थाना प्रभारी अनिल गुप्ता का कहना है, 'हमें लगातार इनके गैंग की सूचना मिल रही थी. मुखबिर से लोकेशन का पता लगते ही हमने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.' उन्होंने बताया कि आरोपी एक नशीले इंजेक्शन को 500 रुपए में बेच रहे थे. फिलहाल, उनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.