जबलपुर। हनुमान ताल थाना क्षेत्र में बच्चा चुराने की कोशिश करने वाले एक युवक को लोगों ने पकड़ा और पहले उसकी पिटाई की. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पता लगा कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने इस विक्षिप्त युवक का इलाज करवाने की बजाए उसे छोड़ दिया है. पुलिस के पास इसकी अब कोई जानकारी नहीं है, जबकि ऐसा मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ऐसी ही घटना को फिर अंजाम दे सकता है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप में दोपहर एक युवक अपने 1 साल के भतीजे के साथ बाहर बैठा हुआ था, तभी सड़क से एक 25 साल का युवक उसकी तरफ आया और जबरन बच्चे को छुड़ाने लगा. छीना झपटी को आसपास के लोग भी देख रहे थे. यह गरीब बस्ती का इलाका है. लोग तुरंत सतर्क हुए और लोगों ने बच्चा चुराने वाले युवक की पिटाई शुरू कर दी. महिलाओं और आस-पड़ोस के लोगों ने इस युवक को बहुत मारा और उसे पकड़ कर थाने में ले आए. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने इस युवक को इसके पहले यहां कभी नहीं देखा था और आस पड़ोस का कोई भी आदमी उसे पहचानता नहीं था.
मानसिक विक्षिप्त था युवकः इस मामले को लेकर पुलिस ने युवक से पूछताछ करने की कोशिश की तो उन्हें भी लगा कि यह मानसिक रूप से कमजोर है. पुलिस का कहना है कि वह अपना नाम पता तक सही तरीके से नहीं बता पा रहा था. उसने कई दिनों से नहाया नहीं था. इसलिए पुलिस ने उसे छोड़ दिया.
मानसिक रूप से अस्वस्थ था युवकः इस मामले को लेकर जांच अधिकारी जितेंद्र दुबे ने बताया, ''थाने में कुछ लोग एक युवक को पकड़ कर लाए थे, जिस पर उन्होंने बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया है.'' उन्होंने कहा, ''पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो वह मानसिक रूप से अस्वस्थ लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसका इलाज करवाने के बाद छोड़ दिया है.''