जबलपुर। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को जबलपुर संभाग की बैठक ली. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे थे. इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कांग्रेसियों को इच्छाधारी हिंदू कह दिया. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस का पूरा हिंदू चरित्र चुनाव के इर्द-गिर्द ही नजर आता है. बता दें कि इंदौर में भारतीय जनता पार्टी की संभाग स्तरीय की बैठक हुई थी. इस बैठक में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संगठन के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया था और उन्हें संगठन के आगामी कामकाज के बारे में बताया था. जबलपुर में यही संभागीय बैठक मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ली. इससे यह स्पष्ट होता है कि मध्य प्रदेश की राजनीति में नरोत्तम मिश्रा का कद बढ़ रहा है.
संजय पाठक व अजय विश्नोई ने बीच में छोड़ी बैठकः जबलपुर की संभागीय बैठक में जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी और कटनी के शहर और ग्रामीण अध्यक्ष शामिल हुए थे. इसके अलावा महामंत्री स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे कटनी के विधायक संजय पाठक और जबलपुर पाटन के विधायक अजय विश्नोई बीच बैठक से निकलकर चले गए. हालांकि इसकी जानकारी नहीं लगी कि आखिर इन दोनों लोगों ने बैठक को बीच में क्यों छोड़ा.
कांग्रेस को बताया इच्छाधारी हिंदूः गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व पर बोलते हुए कहा कि, ''कांग्रेसी इच्छाधारी हिंदू हैं और चुनाव के पहले ज्यादा हिंदू हो जाते हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''वह दतिया में हर साल धार्मिक आयोजन करते हैं, लेकिन कांग्रेसी हमेशा धार्मिक आयोजन नहीं करते. केवल चुनावों के आसपास खुद को हिंदू बताने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इनके धार्मिक होने पर सवाल खड़ा होता है.'' नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, ''कांग्रेस केवल सोशल मीडिया पर जिंदा है. जमीनी स्तर पर कोई जन आंदोलन कांग्रेस तैयार नहीं कर पाई. जहां तक एससी और एसटी वर्ग के हितों की बात है, तो यह कमेटियां ही बनाते रहते हैं. वह कमेटियां यदि उपेक्षित वर्ग के लिए फायदेमंद होती तो कभी तो नजर आती.''