जबलपुर. चुनाव से पहले विरोधी पार्टियां सरकार को घेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. ऐसा ही नजारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में देखने को मिला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इनका आरोप है कि एमपी में बीजेपी सरकार ने आदिवासियों के नाम पर जो रुपए खर्च किए, उसका फायदा नहीं मिला.
बलिदान स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे सीएम: आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इसी मौके पर माल गोदाम चौक पर कार्यक्रम होना था. ठीक इसी के बाजू में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपना मंच लगाया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते और प्रदेश प्रवक्ता राधे श्याम काकुड़िया पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, सरकार के खिलाफ की जा रही नारेबाजी पर पुलिस और प्रशासन ने नेताओं को ऐसा करने से मना भी किया.
ये भी पढ़ें... |
आदिवासी इतना पिछड़ा क्यों है?: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का कहना है कि सीएम जो दावा कर रहे हैं, उनकी योजनाओं का फायदा आदिवासियों को नहीं मिला है. अगर मिला भी है तो आदिवासी इतना पिछड़ा क्यों है? आदिवासियों को न तो सही तरह से शिक्षा मिल रही है, न स्वास्थ्य और न रोजगार. इसलिए वे बीजेपी सरकार से खफा है. वे केवल बात करते हैं, विकास नहीं करते.
120 विधानसभा पर लड़ेंगे चुनाव: इधर पार्टी ने 2023 विधानसभा सीट को लेकर भी अपनी स्थिति साफ कर दी है. पार्टी प्रदेश की कुल 120 सीटों पर उम्मीदवार खड़ी करेगी. इनमें 20 सीटें ऐसी हैं, जिन पर जीत मिलने की संभावना है. पार्टी ने दावा किया है कि आने वाले समय में उनके समर्थन के बिना प्रदेश की सरकार नहीं बनेगी.