ETV Bharat / state

Jabalpur News: जान देकर चुकानी पड़ी कार का शीशा तोड़ने की कीमत, दबंगों ने की हत्या, नर्मदा में फेंका शव - नर्मदा नदी

जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र में हरियाणा के दबंगों ने विक्षिप्त युवक की हत्या कर उसके शव को नर्मदा नदी में फेंक दिया. वारदात को केवल कार का कांच तोड़ देने पर अंजाम दिया गया है.

Jabalpur News
विक्षिप्त युवक की दबंगों ने की हत्या,
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 6:20 PM IST

थाना प्रभारी विनोद पाठक

जबलपुर। हरियाणा से सब्जी की खेती करने चरगवां आए दबंगों ने एक विक्षिप्त युवक की हत्या कर दी. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि इन दबंगों ने फुल्लू बर्मन के हाथ-पैर बांधकर अगवा कर लिया था. जमकर मारपीट करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने परिजन के बयानों के आधार पर आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

पुलिस पूछताछ में खुलासाः पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं. आरोपियों ने बताया कि धरती कछार में रहने वाला विक्षिप्त युवक फुल्लू बर्मन आए दिन पत्थर मारकर उनका नुकसान करता रहता था. हाल ही में फुल्लू ने उनकी महंगी कार में पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया था. इस बात से नाराज आरोपी फुल्लू के घर पहुंचे और उसके हाथ-पैर बांधकर फार्म हाउस ले गए. जहां मारपीट के दौरान विक्षिप्त युवक की मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने हत्या का राज छुपाने के लिए फुल्लू के शव को नर्मदा नदी में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बेलखेड़ा के सरई पिपरिया से शव को बरामद कर लिया, जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Must Read: क्राइम से जुड़ी खबरें...

फरार आरोपियों की तलाश जारी: थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि आरोपियों ने विक्षिप्त युवक की हत्या कर शव को नर्मदा नदी में फेंक दिया था, जिसको बरामद कर लिया गया है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

थाना प्रभारी विनोद पाठक

जबलपुर। हरियाणा से सब्जी की खेती करने चरगवां आए दबंगों ने एक विक्षिप्त युवक की हत्या कर दी. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि इन दबंगों ने फुल्लू बर्मन के हाथ-पैर बांधकर अगवा कर लिया था. जमकर मारपीट करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने परिजन के बयानों के आधार पर आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

पुलिस पूछताछ में खुलासाः पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं. आरोपियों ने बताया कि धरती कछार में रहने वाला विक्षिप्त युवक फुल्लू बर्मन आए दिन पत्थर मारकर उनका नुकसान करता रहता था. हाल ही में फुल्लू ने उनकी महंगी कार में पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया था. इस बात से नाराज आरोपी फुल्लू के घर पहुंचे और उसके हाथ-पैर बांधकर फार्म हाउस ले गए. जहां मारपीट के दौरान विक्षिप्त युवक की मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने हत्या का राज छुपाने के लिए फुल्लू के शव को नर्मदा नदी में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बेलखेड़ा के सरई पिपरिया से शव को बरामद कर लिया, जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Must Read: क्राइम से जुड़ी खबरें...

फरार आरोपियों की तलाश जारी: थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि आरोपियों ने विक्षिप्त युवक की हत्या कर शव को नर्मदा नदी में फेंक दिया था, जिसको बरामद कर लिया गया है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.