ETV Bharat / state

MP Tourism: मध्यप्रदेश में कोरोना के बाद पर्यटकों में हुआ इजाफा, 2022-23 में आय 200 करोड़ के पार - Madhya Pradesh News

मध्यप्रदेश में कोरोनाकाल के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. इसके कारण साल 2022-23 में पर्यटन क्षेत्र से आय का आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है.

MP Tourism
मध्यप्रदेश में कोरोना के बाद पर्यटकों में हुआ इजाफा
author img

By

Published : May 24, 2023, 10:23 PM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना के बाद पर्यटकों में हुआ इजाफा

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोनाकाल की मार से पर्यटन क्षेत्र अब धीरे-धीरे उबरने लगे हैं. पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस बार मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह से फुल हो चुके हैं. पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं. सबसे खास बात यह है कि इस बार मध्य प्रदेश के वासियों ने स्थानीय पर्यटन स्थलों को ज्यादा तवज्जो दी है. पहले की अपेक्षा प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में लोगों की रुचि बढ़ी है.

2022-23 में आय 200 करोड़ के पारः मध्य प्रदेश राज्य विकास पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने कहा कि "साल 2021-22 की तुलना में 2022-23 में पर्यटन से आय डेढ़ गुनी हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021-22 में जहां तकरीबन 100 करोड़ों रुपये पर्यटन क्षेत्र से आया था. वहीं 2022-23 में यह आंकड़ा दोगुना यानी 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है, जिसकी वजह से पर्यटन क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है." मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि पर्यटन क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य और सुविधाओं के चलते पर्यटकों का रुझान बढ़ा है.

  1. सिंधिया को विश्वास-विश्व पर्यटन स्थलों में शामिल होगा कूनो, कहा-चीतों को रास आ रहा माहौल
  2. MP Tourism कोरोना काल के बाद टूरिज्म सेक्टर गुलज़ार, विदेशी पर्यटकों की आई बहार
  3. MP Tourism: पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने पर सरकार की नजर, सांची और खजुराहो वर्ल्ड हेरिटेज सहित 13 पर्यटन स्थलों को विकास के लिए मिलेंगे 1-1 करोड़

पिछले साल की तुलना 35 प्रतिशत की बढ़ोतरीः मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 3 महीनों के आंकड़ों पर ही नजर डालें तो जनवरी 2023 में ही ढाई लाख से ज्यादा पर्यटक मध्य प्रदेश पहुंचे. वहीं, 23 मई को आंकड़ा 2 लाख पहुंच गया. वहीं, विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि कोरोना संकटकाल से पर्यटन को खासा नुकसान हुआ था, अब पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने पर्यटन क्षेत्रों में ऑक्सीजन का काम किया है. पर्यटन से प्रदेश का राजस्व तो बढ़ता ही है, लोगों को रोजगार भी मिल जाता है.

मध्यप्रदेश में कोरोना के बाद पर्यटकों में हुआ इजाफा

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोनाकाल की मार से पर्यटन क्षेत्र अब धीरे-धीरे उबरने लगे हैं. पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस बार मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह से फुल हो चुके हैं. पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं. सबसे खास बात यह है कि इस बार मध्य प्रदेश के वासियों ने स्थानीय पर्यटन स्थलों को ज्यादा तवज्जो दी है. पहले की अपेक्षा प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में लोगों की रुचि बढ़ी है.

2022-23 में आय 200 करोड़ के पारः मध्य प्रदेश राज्य विकास पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने कहा कि "साल 2021-22 की तुलना में 2022-23 में पर्यटन से आय डेढ़ गुनी हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021-22 में जहां तकरीबन 100 करोड़ों रुपये पर्यटन क्षेत्र से आया था. वहीं 2022-23 में यह आंकड़ा दोगुना यानी 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है, जिसकी वजह से पर्यटन क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है." मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि पर्यटन क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य और सुविधाओं के चलते पर्यटकों का रुझान बढ़ा है.

  1. सिंधिया को विश्वास-विश्व पर्यटन स्थलों में शामिल होगा कूनो, कहा-चीतों को रास आ रहा माहौल
  2. MP Tourism कोरोना काल के बाद टूरिज्म सेक्टर गुलज़ार, विदेशी पर्यटकों की आई बहार
  3. MP Tourism: पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने पर सरकार की नजर, सांची और खजुराहो वर्ल्ड हेरिटेज सहित 13 पर्यटन स्थलों को विकास के लिए मिलेंगे 1-1 करोड़

पिछले साल की तुलना 35 प्रतिशत की बढ़ोतरीः मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 3 महीनों के आंकड़ों पर ही नजर डालें तो जनवरी 2023 में ही ढाई लाख से ज्यादा पर्यटक मध्य प्रदेश पहुंचे. वहीं, 23 मई को आंकड़ा 2 लाख पहुंच गया. वहीं, विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि कोरोना संकटकाल से पर्यटन को खासा नुकसान हुआ था, अब पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने पर्यटन क्षेत्रों में ऑक्सीजन का काम किया है. पर्यटन से प्रदेश का राजस्व तो बढ़ता ही है, लोगों को रोजगार भी मिल जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.