जबलपुर। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के किसी एक महत्वपूर्ण बड़े शहर में राष्ट्रीय स्तर का आयोजन किया जाता है. इस बार देश का मुख्य आयोजन जबलपुर में हो रहा है. इसकी जानकारी देते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि इसके पहले राष्ट्रीय स्तर के आयोजन मैसूर, लखनऊ और देहरादून में हुए थे. इस बार जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है.
जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का होगा कार्यक्रमः कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह कार्यक्रम शहर के छावनी क्षेत्र के गैरिसन मैदान में किया जा रहा है. इस मैदान में 5 हजार लोग एक साथ योग करेंगे. इसके साथ ही इसी से लगे हुए एक-दूसरे मैदान में 10 हजार लोगों को एक साथ योग करने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए 400 योग प्रशिक्षकों को कुशल योग करने वाले 15 हजार योग के माहिर लोगों को चयनित करना है. इसके लिए जबलपुर के लगभग 80 हजार छात्रों, युवाओं और महिलाओं को अलग-अलग स्तर पर चयनित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें... |
10 जून को जारी होगी लाडली बहना की पहली किस्तः इसके अलावा जबलपुर में एक और बड़ा आयोजन प्रदेश स्तर होने जा रहा है. यह आयोजन भी जबलपुर के गैरिसन मैदान में ही आयोजित किया जा रहा है. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना की पहली किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेंगे. केवल जबलपुर में ही 3.56 लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून को ट्रांसफर की जाएगी. दरअसल, बीते 3 सालों से जब से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तब से जबलपुर हाशिए पर रहा है. इसलिए राज्य और केंद्र सरकार जबलपुर को बड़े-बड़े आयोजन करवा कर जनता को इस बात का एहसास करवाना चाहती है कि जबलपुर भारतीय जनता पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण शहर है.