जबलपुर। जिले के कुंडम थाना क्षेत्र स्थित कन्हारी ग्राम में एक किसान पर सांड ने जोरदार हमला कर दिया था. इस दौरान किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां करीब 22 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय किसान फग्गू सिंह जब अपने खेत में बैठकर मूंग काट रहा था तभी सांड ने उस पर हमला कर दिया था. सांड ने किसान को सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया था.
घटना में किसान की कमर में गंभीर चोट आई थी, शरीर से काफी ज्यादा मात्रा में खून भी बह गया था. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन किसान को लेकर जिला अस्पताल ले गए. जहां करीब 22 दिन तक इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद से मृतक के परिवार में शोक की लहर है.
बताया जा रहा है कि मृतक फग्गू सिंह की पत्नी नहीं है और वह अपने भाई के साथ रहता था. परिवार में अचानक हुई मौत से अब उसके सामने रोजी-रोटी का संकट है. मृतक के भाई ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. ओमती थाना पुलिस ने मृतक किसान के शव का पीएम करवाने के बाद मर्ग डायरी कुंडम थाना भेज दिया है.