जबलपुर। संस्कारधानी में युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए ज्ञानाश्रय निःशुल्क कोचिंग क्लास की शुरुआत हो गई है. जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने इसकी शुरुआत करते हुए पहले ही दिन स्टूडेंट्स को पढ़ाया. वे मॉडल हाई स्कूल पहुंचे और छात्रों को परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए.
बताया- कैसे करें तैयारी: जिला प्रशासन की ओर से आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से प्रारंभ की गई ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लासेस पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल के सभागार में लगी. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने इस कोचिंग क्लास में युवाओं को यूपीएससी एवं एमपीपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करने के टिप्स भी दिए. इस क्लास में स्क्रीनिंग के बाद चयनित हुए लगभग 200 से अधिक छात्र- छात्राएं शामिल हुए. हालांकि, रजिस्ट्रेशन करीब 500 छात्र-छात्राओं ने कराया था.
Must Read:- जबलपुर से जुड़ी खबरें |
कलेक्टर ने छात्रों को बारीकियां सिखाईंः कलेक्टर सुमन ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी शब्द या वाक्य को समझने के लिए उसका सही ट्रांसलेशन होना चाहिए. मसलन नैचुरल जस्टिस शब्द को हिंदी में प्राकृतिक न्याय या नैसर्गिक न्याय कहते हैं लेकिन त्रुटि शब्द को भूगोल में परिभाषित करना हो तो क्या करोगे इसलिए की-बर्डस की जानकारी होनी चाहिए, जिससे कोई शब्द या वाक्य आसानी से समझ आ जाएगा. उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई भी दी.