जबलपुर। बरगी विधानसभा के विधायक और कांग्रेस नेता संजय यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं को इस बात की चिंता ज्यादा है कि शराब सस्ती होनी चाहिए, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा शराब पिलाई जाए और सरकार की नाकामी भूल जाए. दरअसल, संजय यादव भारतीय जनता पार्टी के नेता और पनागर से विधायक सुशील तिवारी इंदु के एक अभियान पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, जिसमें सुशील तिवारी इंदु ने कहा था कि जबलपुर में शराब सिंडिकेट काम कर रहा है, जिसकी वजह से शराब के दाम महंगे हैं और शराब पीने वालों से लूट हो रही है.
इंदू ने शराब के मुद्दे को सार्वजनिक मंच पर उठायाः वहीं, सुशील तिवारी इंदू ने शराब के मुद्दे को सार्वजनिक मंच पर भी उठाया और मुख्यमंत्री को भी लिखित में इसकी शिकायत की. सुशील तिवारी इस मुद्दे पर इतने ज्यादा गंभीर नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने में भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई और जिले के आबकारी अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग की. इंदु तिवारी की इस पहल का असर भी सामने आया है और जबलपुर में शराब के दामों में कुछ कमी आई है और सिंडिकेट में भी दरारें पड़ चुकी हैं.
सरकार चाहती है कि जनता नशे में रहेः संजय यादव का कहना है कि जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील तिवारी इंदू ने शराब के दाम कम करने की बात कही थी. उसमें भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष और दूसरे विधायक भी मौजूद थे, लेकिन इसके बाद भी किसी ने भी इस बात पर आपत्ति जाहिर नहीं की. संजय यादव का कहना है कि ऐसा लगता है कि सरकार खुद सस्ती शराब बेचना चाहती है. ताकि जनता नशे में सरकार की नाकामी भूल जाए.
ये भी पढ़ें... |
कांग्रेस को मिला चुनावी हथियारः संजय यादव और कांग्रेस का कहना है कि जितनी संजीदगी सुशील तिवारी इंदु ने शराब के दाम को कम करने में दिखाई है, यदि उतनी ही मध्य प्रदेश की दूसरी घरेलू जरूरत के सामान को सस्ता करने में दिखाई होती, तो आम जनता को महंगाई से कुछ राहत जरूर मिलती. इंदु तिवारी का बयान कांग्रेस के लिए चुनावी हथियार मिल गया है और वे इसे चुनाव तक इस्तेमाल करेंगे.