ETV Bharat / state

Jabalpur News: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के ससुर सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा का अनावरण, सीएम सहित मौजूद रहे पार्टी के दिग्गज - जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को जबलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ससुर जनसंघ के सदस्य रहे स्व. सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान कई मंत्री और भाजपा के दिग्गज मौजूद रहे.

cm shivraj unveiled statue of subhash
जबलपुर में सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा का अनावरण
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 5:59 PM IST

शिवराज की नजर में कैसा होता है सात्विक कार्यकर्ता

जबलपुर। स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "एक सच्चा कार्यकर्ता एक बड़ी पार्टी के निर्माण के लिए जरूरी है. सुभाष चंद्र बनर्जी ने जो काम किया उसी की वजह से भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में अपनी जड़ें जमा पाई." शिवराज सिंह ने सात्विक कार्यकर्ता के गुण और दोष को गीता के सांख्य योग के श्लोक के माध्यम से समझाया कि कार्यकर्ता ऐसा होता है जिसमें न कोई महत्वाकांक्षा होती है, न जीत समझता है, न हार समझता है. वह केवल पार्टी के लिए काम करता रहता है."

शिवराज सिंह चौहान की नजर में कैसा होता है सात्विक कार्यकर्ता: स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गीता का पाठ पढ़ाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गीता के श्लोक के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को एक सीख दी है. उन्होंने कहा कि "पार्टी का कार्यकर्ता ऐसा होना चाहिए कि जिसमें राग और द्वेष न हो, जो सबको अपना मानता हो, जिसमें अहंकार न हो अहंकार शून्य हो, जिसमें धैर्य हो और जो उत्साह से भरा हो और जो सफलता और असफलता से अपने कर्तव्य पथ से अलग न होता हो. ऐसे कार्यकर्ता को सात्विक कार्यकर्ता कहते हैं." भले ही यह कार्यक्रम आने वाले चुनाव के मद्देनजर नहीं था, लेकिन बातों ही बातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक सीख देकर चले गए. पार्टी में निर्विकार रूप से काम करो एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिलचस्प खबरें पढ़ें

सुभाष चंद्र बनर्जी की मूर्ति का अनावरण: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर पहुंचकर जनसंघ के नेता स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कमल पटेल और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि और जबलपुर के विधायक मौजूद थे.

आपातकाल में जेल में थे परिवार के 6 सदस्य : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "यह संभवत भारतीय जनता पार्टी में इकलौता परिवार होगा जिसके 6 सदस्य आपातकाल के दौरान जेल में बंद थे. क्योंकि स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी 1951 से ही जबलपुर में जनसंघ का काम कर रहे थे." मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए, क्योंकि उन्हें मध्यप्रदेश के बाहर से आए हुए 200 विधायकों के साथ एक मीटिंग में शामिल होना था. उन्होंने मंच से लोगों से आग्रह किया कि मध्यप्रदेश के बाहर से लगभग 200 विधायक आए हैं जो मध्य प्रदेश की अलग-अलग सीटों का सर्वे करेंगे और उनकी एक महत्वपूर्ण बैठक में उन्हें और वीडी शर्मा को शामिल होना है इसलिए वे जा रहे हैं.

शिवराज की नजर में कैसा होता है सात्विक कार्यकर्ता

जबलपुर। स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "एक सच्चा कार्यकर्ता एक बड़ी पार्टी के निर्माण के लिए जरूरी है. सुभाष चंद्र बनर्जी ने जो काम किया उसी की वजह से भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में अपनी जड़ें जमा पाई." शिवराज सिंह ने सात्विक कार्यकर्ता के गुण और दोष को गीता के सांख्य योग के श्लोक के माध्यम से समझाया कि कार्यकर्ता ऐसा होता है जिसमें न कोई महत्वाकांक्षा होती है, न जीत समझता है, न हार समझता है. वह केवल पार्टी के लिए काम करता रहता है."

शिवराज सिंह चौहान की नजर में कैसा होता है सात्विक कार्यकर्ता: स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गीता का पाठ पढ़ाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गीता के श्लोक के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को एक सीख दी है. उन्होंने कहा कि "पार्टी का कार्यकर्ता ऐसा होना चाहिए कि जिसमें राग और द्वेष न हो, जो सबको अपना मानता हो, जिसमें अहंकार न हो अहंकार शून्य हो, जिसमें धैर्य हो और जो उत्साह से भरा हो और जो सफलता और असफलता से अपने कर्तव्य पथ से अलग न होता हो. ऐसे कार्यकर्ता को सात्विक कार्यकर्ता कहते हैं." भले ही यह कार्यक्रम आने वाले चुनाव के मद्देनजर नहीं था, लेकिन बातों ही बातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक सीख देकर चले गए. पार्टी में निर्विकार रूप से काम करो एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिलचस्प खबरें पढ़ें

सुभाष चंद्र बनर्जी की मूर्ति का अनावरण: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर पहुंचकर जनसंघ के नेता स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कमल पटेल और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि और जबलपुर के विधायक मौजूद थे.

आपातकाल में जेल में थे परिवार के 6 सदस्य : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "यह संभवत भारतीय जनता पार्टी में इकलौता परिवार होगा जिसके 6 सदस्य आपातकाल के दौरान जेल में बंद थे. क्योंकि स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी 1951 से ही जबलपुर में जनसंघ का काम कर रहे थे." मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए, क्योंकि उन्हें मध्यप्रदेश के बाहर से आए हुए 200 विधायकों के साथ एक मीटिंग में शामिल होना था. उन्होंने मंच से लोगों से आग्रह किया कि मध्यप्रदेश के बाहर से लगभग 200 विधायक आए हैं जो मध्य प्रदेश की अलग-अलग सीटों का सर्वे करेंगे और उनकी एक महत्वपूर्ण बैठक में उन्हें और वीडी शर्मा को शामिल होना है इसलिए वे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.