जबलपुर। कटनी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां 13 महीने की मासूम के गले में खेल-खेल में मिर्ची का एक टुकड़ा फंस गया. 7 दिनों तक बच्ची दर्द से तड़पती रही. कटनी के कई अस्पताल में जब बच्ची का इलाज नहीं हो सका, तो परिजन उसे लेकर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची की जान बचा ली है.
दरअसल कटनी निवासी दीपक रजक की 13 माह की बेटी शनाया की श्वास नली में खेलते वक्त हरी मिर्च का टुकड़ा फंस गया था, टुकड़ा फंसने से बच्ची के गले में तकलीफ शुरू हो गई, धीरे-धीरे वह दर्द से तड़प उठी. बच्ची को बेचैन देख परिजन पहले उसे कटनी के जिला अस्पताल ले गए. अस्पताल में बच्ची शनाया को बेहतर इलाज नहीं मिल सका, जिस वजह से थक-हारकर परिजन उसे लेकर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचे.
डॉक्टर सचदेवा ने चौबीस घंटे के ऑब्जरवेशन के बाद बच्ची की एंडोस्कोपी की. जिसमें श्वासनली में हरे रंग की कोई चीज फंसी हुई दिखाई दी. जिसे डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के बाद निकला. इस दौरान पता लगा कि बच्ची के गले में मिर्ची का टुकड़ा फंसा हुआ था. इसे देखकर सब हैरान रह गए. शनाया के पिता ने बताया कि वह हर चीज खाने की कोशिश करती है और संभवत मिर्ची भी खाने की कोशिश की होगी.
ओलंपिक मेडल आ गया...अब रंग चेंज करना है, Etv Bharat से बातचीत में बोले विवेक सागर
बहरहाल डॉक्टर्स ने सफल आपरेशन करके शनाया की जिंदगी बचा ली है, हालांकि डॉक्टर्स का ये भी कहना था कि अगर मिर्ची का टुकड़ा ज्यादा समय तक बच्ची के गले में फंसा रहता तो शायद सांस ना ले पाने के कारण उसकी जान भी जा सकती थी.