जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने 19 वर्षीय युवती और उसके 17 वर्षीय बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. ये दोनों लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. दरअसल आरोपी लोगों को क्रेडिट कार्ड के फायदे बताकर पहले उनसे जरूरी दस्तावेज लेते थे, और फिर उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए खाते में अपना मोबाइल नंबर लिंक कर लाखों रुपए निकाल लेते थे. पूछताछ में दोनों आरोपियो ने अभी तक योनो एप के माध्यम से 8 लोगों के खाते से करीब 11.50 लाख रुपए निकालना कबूल किया है.
कीमती मोबाइल और नगद पैसे बरामद
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि बरेला और क्राइम ब्रांच की टीम ने आवेदकों की शिकायत के आधार पर बैंक में लिंक मोबाइल नंबर को सर्च किया था. इसी आधार पर टीम ने गोहलपुर निवासी संजना गुप्ता और उसके 17 वर्षीय बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से करीब 10 हजार रुपए नगद, 1.10 लाख रुपए के चार मोबाइल और डेढ़ लाख रुपए के जेवर बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
आरोपी महिला बैंक में करती थी संविदा में काम
आरोपी युवती संजना जबलपुर के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. इसके साथ ही वह महाराजपुर स्थित एसबीआई में संविदा पर योनो एप और क्रेडिट कार्ड का भी काम करती थी, जबकि उसका नाबालिग बॉयफ्रेंड सिलाई का काम करता है. आरोपी युवक ने लोन पर ट्रक लिया था, इसके चलते उसे कुछ जेवर गिरवी रखने पड़े थे. अपने बॉयफ्रेंड की मदद के लिए युवती ने फ्रॉड किए.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
एसपी ने बताया कि संजना एसबीआई महाराजपुर में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करती थी. बैंक खाता धारकों से उनके दस्तावेज की फोटो कॉपी लेकर वह इन दस्तावेजों के माध्यम से ग्राहकों से संबंधित बैंक शाखा में जाकर उनके खाते से अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लेती थी. इसके लिए वह खाता धारकों के फर्जी हस्ताक्षर भी कर देती थी. इसके बाद खाते की पूरी जानकारी और OTP उसके मोबाइल में आने लगते थे. जिसके बाद योनो एप के माध्यम से वह वारदात को अंजाम देती थी.
पैसे मांगने पर दबंगों ने टोल प्लाजा पर की फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना
युवती अपने बॉयफ्रेंड को देती थी ओटीपी
आरोपी संजना गुप्ता ओटीपी अपने 17 साल के बॉयफ्रेंड को बताती थी. वह एटीएम के माध्यम से खाते से पैसे निकाल लेता था. अभी तक आरोपियों के खिलफ बरेला थाने में रामपुर छापर निवासी शिवानी रैकवार ने खाते से 1.60 लाख रुपए निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई है. इसी तरह पिपरिया इंद्र बरेला निवासी अर्चना यादव ने शिकायत कर बताया कि उसका खाता एसबीआई बरेला में है, उसके खाते में 1 लाख 61 हजार 490 रुपए थे. 16 जुलाई को उसे पता चला कि उसके खाते से भी पैसे निकाल लिए गए. इस तरह और भी कई शिकायतें आरोपियों के खिलाफ मिली हैं.