जबलपुर। बैठक में पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत, भाजपा विधायक अशोक रोहाणी, कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने बारी-बारी से शहर विकास को लेकर अपने सुझाव दिए. इस दौरान नेताओं ने कहा है कि शहर को व्यवस्थित, सुंदर और महानगर की शक्ल देने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया जाना चाहिए. बैठक में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि नगर निगम में विकास की योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन उन पर अमल नहीं होता.
कई योजनाएं अधर में : जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अव्यवस्थित कामों के चलते कई योजनाएं अधर में लटकी हैं, जिससे जनता को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. पूर्व वित्त मंत्री और विधायक तरुण भनोत ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान स्वीकृत 3000 करोड़ की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि सत्ता बदलते ही भारतीय जनता पार्टी ने सभी योजनाओं पर ब्रेक लगा दिया था, लेकिन आने वाले चुनाव में जनता एक बार फिर कांग्रेस का साथ देगी और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन योजनाओं को रफ्तार दी जाएगी.
विधायक अशोक रोहाणी ने की घोषणा : बैठक में पहुंचे भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने अपने संकल्प के मुताबिक रांझी क्षेत्र में फायर सुविधाओं के लिए विधायक निधि से 30 लाख की राशि देने की घोषणा की. नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने उन खामियों की ओर भी इशारा किया, जिनके चलते विकास की योजनाओं को रफ्तार नहीं मिल पा रही है.