जबलपुर। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी का मास्टर स्ट्रोक लाडली बहना योजना है, भारतीय जनता पार्टी की जीत और हर इसी योजना पर टिकी हुई है. लेकिन इस योजना का एक दूसरा पहलू भी है, जिसमें मध्य प्रदेश का टैक्स पेयर इस बात से नाराज नजर आ रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार उनकी गाड़ी कमाई का पैसा जनता में फ्री बताकर उनका नुकसान कर रही है. दूसरी ओर सरकार लोगों को निकम्मा बना रही है, लेकिन जबलपुर सांसद राकेश सिंह का कहना है कि वह ऐसा नहीं मानते बल्कि इस योजना की वजह से मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण हुआ है.
विकास की राह पर आगे बढ़ रहा एमपी: जबलपुर संसद में ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि "कांग्रेस के आरोप निराधार होते हैं और उनके पास तथ्य नहीं होते." दरअसल कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने जबलपुर के पाटन में दिए गए भाषण में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि "मध्य प्रदेश में बेरोजगारी बहुत अधिक बढ़ गई है, प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार घूम रहे हैं." इसी के जवाब में राकेश सिंह का कहना है कि "बेरोजगारों की यह संख्या का आंकड़ा कांग्रेस कहां से लेकर आई है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है, लेकिन मध्य प्रदेश में बेरोजगारी घट रही है और मध्य प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है."
निवेशकों को मध्य प्रदेश पर विश्वास: कांग्रेस के नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि "मध्य प्रदेश सरकार और खासतौर पर शिवराज सिंह चौहान जनता से साथ विश्वास घात कर रहे हैं और इसका असर निवेशकों पर भी पड़ रहा है. निवेशक इस माहौल में मध्य प्रदेश में निवेश नहीं करना चाहते." फिलहाल कांग्रेस के इस आरोप के जवाब में राकेश सिंह का कहना है कि "कमलनाथ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है और मध्य प्रदेश में निवेशक आ रहे हैं और निवेश भी बढ़ रहा है."
Must Read: |
मिलेगा लाडली बहना योजना और महिला आरक्षण बिल का फायदा: जबलपुर सांसद राकेश सिंह का कहना है कि "लाडली बहना योजना की वजह से मध्य प्रदेश की मातृशक्ति का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा, क्योंकि इस योजना की वजह से मध्य प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं सशक्त हुईं हैं और अब वे खुद को मजबूत महसूस कर रही हैं." इसी के साथ राकेश सिंह का दावा है कि "मध्य प्रदेश में 150 से ज्यादा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी 2023 में चुनाव जीतकर आएगी. जन आशीर्वाद यात्राओं का भी असर देखने को मिला है और महिला आरक्षण बिल का फायदा भी भारतीय जनता पार्टी को आने वाले चुनाव में मिलेगा."