जबलपुर। जिले के मुरकटिया गांव के नर्मदा घाट में एक महिला का शव मिला है. देखते ही देखते पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान शास्त्री नगर में बुटीक संचालित करने वाली अर्चना पटेल के रूप में हुई है. अब मामले में पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की है और जांच शुरु कर दी है.
दो दिन से गायब थी महिला: महिला रहस्यमय तरीके से गायब हुई थी. 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद जब महिला का कही पता नहीं चला तो परिजन तिलवारा थाना पहुंचे. महिला की फोटो दिखाकर परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसी बीच चरगवां पुलिस को सूचना मिली कि, मुरकटिया गांव के नर्मदा घाट में एक महिला का शव तैर रहा है. देखते ही देखते पूरे गांव में हड़कंप मच गया. भारी भीड़ एकत्रित हो गई.
पति-पत्नी के रिश्ते में थी दरार: महिला की शिनाख्ती के लिए पहुंचे परिजन ने पुलिस को बताया कि, अर्चना की शादी 5 साल पहले नरसिंहपुर जिले के बरहेटा गांव में हुई थी. पारिवारिक कलह से पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई थी. दोनों अलग-अलग रहने लगे थे. महिला के द्वारा कोर्ट में परिवाद भी दायर किया गया था जिस पर सुनवाई चल रही थी और फैसला आना बाकी था. महिला शास्त्री नगर में बुटीक चला कर अपना जीवन यापन कर रही थी.
क्राइम से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें... |
जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले की जांच बरगी सीएसपी अंकिता स्वतरकर के द्वारा की जा रही है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोनों परिवारों से बयान लिए जाएंगे. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है.