ETV Bharat / state

Prahlad Patel Padyatra: मैं मुख्यमंत्री बनने की रेस में नहीं हूं, ईटीवी भारत से बोले मंत्री प्रहलाद पटेल - Prahlad Patel BJP candidate from Narsinghpur

Prahlad Patel Padyatra in Narsinghpur: नरसिंहपुर से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल इन दिनों नरसिंहपुर विधानसभा में पदयात्रा कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ''मैं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं.''

Prahlad Patel Padyatra in Narsinghpur
मंत्री प्रहलाद पटेल की नरसिंहपुर में पदयात्रा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 2:05 PM IST

मंत्री प्रहलाद पटेल की नरसिंहपुर में पदयात्रा

जबलपुर। मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर विधानसभा इस समय सुर्खियों में है, क्योंकि यहां से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और केंद्र सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल चुनावी मैदान में हैं. प्रहलाद पटेल इन दिनों नरसिंहपुर विधानसभा में पदयात्रा कर रहे हैं. प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''नरसिंहपुर का मतदाता हमेशा उनका साथ देता रहा है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें ही जीत मिलेगी.'' प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''वह इस चुनाव को चुनौती नहीं मानते बल्कि उन्हें भरोसा है कि वह ही जीतेंगे.''

पूरी ताकत से चुनावी मैदान में जालम सिंह: मध्य प्रदेश के आठ विधानसभा क्षेत्र पर सभी की नजर है उनमें से ही एक विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर भी है. जहां से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि प्रहलाद पटेल के लिए मुकाबला बहुत कठिन तो नहीं है लेकिन इसके बाद भी प्रहलाद पटेल पूरी ताकत से चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने प्रहलाद पटेल के मुकाबले लाखन सिंह पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. लाखन सिंह पटेल से पहले जालम सिंह पटेल यहां से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था.

मैं सीएम पद की दौड़ में नहीं: प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''वह अपना काम कर रहे हैं. उनके लिए यह चुनाव न तो चुनौती है और न ही कोई मुकाबला. नरसिंहपुर की जनता उनके भाई जालम सिंह पटेल पर भरोसा जताती रही हैं और उन्हें ऐसी उम्मीद है कि इस बार भी जनता उन पर भरोसा जताएगी.'' प्रहलाद पटेल ने इस बात से इनकार किया है कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''नरसिंहपुर क्षेत्र में विकास की ढेर सारी संभावनाएं हैं और वे इस इलाके में विकास करवाएंगे.

Also Read:

MP के महाराज: पिछोर सीट से तीसरी बार मिला प्रीतम लोधी को टिकट, क्या इस बार ढहा पाएंगे कांग्रेस का किला, जानें सियासी समीकरण

MP 2 Leaders Meet: प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह जो पहले कभी अच्छे दोस्त रहे हो अप सिर्फ रिश्तों की औपचारिकता निभा रहे हैं

MP Chunav 2023 : कांग्रेस के वचन पत्र को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया झूठ और लालच का पुलिंदा

डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम पर बोले: डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत मुफ्त में दी जाने वाली योजनाओं के बारे में प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''जनता को ऐसी योजनाओं से यदि फायदा हो रहा है तो ऐसी योजनाएं चालू रहनी चाहिए और इनका एसेसमेंट तीन स्तर पर होना चाहिए." प्रहलाद पटेल का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने ऐसा किया है इसलिए वह इन योजनाओं के विरोध में नहीं है.

मंत्री प्रहलाद पटेल की नरसिंहपुर में पदयात्रा

जबलपुर। मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर विधानसभा इस समय सुर्खियों में है, क्योंकि यहां से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और केंद्र सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल चुनावी मैदान में हैं. प्रहलाद पटेल इन दिनों नरसिंहपुर विधानसभा में पदयात्रा कर रहे हैं. प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''नरसिंहपुर का मतदाता हमेशा उनका साथ देता रहा है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें ही जीत मिलेगी.'' प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''वह इस चुनाव को चुनौती नहीं मानते बल्कि उन्हें भरोसा है कि वह ही जीतेंगे.''

पूरी ताकत से चुनावी मैदान में जालम सिंह: मध्य प्रदेश के आठ विधानसभा क्षेत्र पर सभी की नजर है उनमें से ही एक विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर भी है. जहां से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि प्रहलाद पटेल के लिए मुकाबला बहुत कठिन तो नहीं है लेकिन इसके बाद भी प्रहलाद पटेल पूरी ताकत से चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने प्रहलाद पटेल के मुकाबले लाखन सिंह पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. लाखन सिंह पटेल से पहले जालम सिंह पटेल यहां से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था.

मैं सीएम पद की दौड़ में नहीं: प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''वह अपना काम कर रहे हैं. उनके लिए यह चुनाव न तो चुनौती है और न ही कोई मुकाबला. नरसिंहपुर की जनता उनके भाई जालम सिंह पटेल पर भरोसा जताती रही हैं और उन्हें ऐसी उम्मीद है कि इस बार भी जनता उन पर भरोसा जताएगी.'' प्रहलाद पटेल ने इस बात से इनकार किया है कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''नरसिंहपुर क्षेत्र में विकास की ढेर सारी संभावनाएं हैं और वे इस इलाके में विकास करवाएंगे.

Also Read:

MP के महाराज: पिछोर सीट से तीसरी बार मिला प्रीतम लोधी को टिकट, क्या इस बार ढहा पाएंगे कांग्रेस का किला, जानें सियासी समीकरण

MP 2 Leaders Meet: प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह जो पहले कभी अच्छे दोस्त रहे हो अप सिर्फ रिश्तों की औपचारिकता निभा रहे हैं

MP Chunav 2023 : कांग्रेस के वचन पत्र को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया झूठ और लालच का पुलिंदा

डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम पर बोले: डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत मुफ्त में दी जाने वाली योजनाओं के बारे में प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''जनता को ऐसी योजनाओं से यदि फायदा हो रहा है तो ऐसी योजनाएं चालू रहनी चाहिए और इनका एसेसमेंट तीन स्तर पर होना चाहिए." प्रहलाद पटेल का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने ऐसा किया है इसलिए वह इन योजनाओं के विरोध में नहीं है.

Last Updated : Nov 15, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.