ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में ABVP और छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कुलपति के चेंबर में की तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात - जबलपुर के मेडिकल छात्र और एबीवीपी का विरोध

जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ मिलकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के द्वारा पिछले सत्र की परीक्षाओं से लेकर सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट अब तक घोषित नहीं किए गए हैं(Jabalpur medical student and abvp protest). छात्रों ने कुलपति कार्यालय में भी उपद्रव करते हुए तोड़फोड़ की.

jabalpur medical student and abvp protest
जबलपुर के मेडिकल छात्र और एबीवीपी का विरोध
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:18 PM IST

जबलपुर के मेडिकल छात्र और एबीवीपी का विरोध

जबलपुर। मेडिकल विश्वविद्यालय के छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकरलगातार आंदोलन कर रहे हैं, जिसकी वजह से युनिवर्सिटी परिसर आए दिन अखाड़े में तब्दील हो जाता है. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े पदाधिकारियों ने सैकड़ों छात्रों के साथ मेडिकल विश्वविद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया(Jabalpur medical student and abvp protest). तीखी नारेबाजी के बीच प्रदर्शनकारियों ने कुलपति कार्यालय में भी तोड़फोड़ की.

मेडिकल कॉलेज में हंगामा: प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के द्वारा पिछले सत्र की परीक्षाओं से लेकर सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट अब तक घोषित नहीं किए गए हैं. यहां तक कि छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीन बना हुआ है, जिससे न केवल उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि उनका कैरियर भी दांव पर लग गया है. एमबीबीएस पैरामेडिकल, आयुष, बीएएमएस, और बीएचएमएस से जुड़े छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति से चर्चा की और जल्द से जल्द मांगों के निराकरण की आवाज बुलंद की.

Jabalpur Medical University में छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अधिकारियों की सद्बुद्धि की मांग की

कुलपति के ऑफिस में तोड़फोड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि, अगर एक सप्ताह के अंदर छात्रों की समस्याओं पर गौर नहीं किया गया तो वे अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे. मेडिकल विश्वविद्यालय में हुए उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता पल्ला झाड़ते हुए तोड़फोड़ का ठीकरा विश्वविद्यालय के ही कर्मचारियों के सिर मढ़ते नजर आ रहे हैं(Jabalpur medical university students vandalized). छात्रों के आंदोलन को देखते हुए विश्वविद्यालय में भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई, बावजूद इसके प्रदर्शनकारियों ने कुलपति कक्ष में घुसकर न केवल हंगामा मचाया बल्कि तोड़फोड़ भी कर दी.

जबलपुर के मेडिकल छात्र और एबीवीपी का विरोध

जबलपुर। मेडिकल विश्वविद्यालय के छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकरलगातार आंदोलन कर रहे हैं, जिसकी वजह से युनिवर्सिटी परिसर आए दिन अखाड़े में तब्दील हो जाता है. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े पदाधिकारियों ने सैकड़ों छात्रों के साथ मेडिकल विश्वविद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया(Jabalpur medical student and abvp protest). तीखी नारेबाजी के बीच प्रदर्शनकारियों ने कुलपति कार्यालय में भी तोड़फोड़ की.

मेडिकल कॉलेज में हंगामा: प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के द्वारा पिछले सत्र की परीक्षाओं से लेकर सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट अब तक घोषित नहीं किए गए हैं. यहां तक कि छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीन बना हुआ है, जिससे न केवल उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि उनका कैरियर भी दांव पर लग गया है. एमबीबीएस पैरामेडिकल, आयुष, बीएएमएस, और बीएचएमएस से जुड़े छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति से चर्चा की और जल्द से जल्द मांगों के निराकरण की आवाज बुलंद की.

Jabalpur Medical University में छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अधिकारियों की सद्बुद्धि की मांग की

कुलपति के ऑफिस में तोड़फोड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि, अगर एक सप्ताह के अंदर छात्रों की समस्याओं पर गौर नहीं किया गया तो वे अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे. मेडिकल विश्वविद्यालय में हुए उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता पल्ला झाड़ते हुए तोड़फोड़ का ठीकरा विश्वविद्यालय के ही कर्मचारियों के सिर मढ़ते नजर आ रहे हैं(Jabalpur medical university students vandalized). छात्रों के आंदोलन को देखते हुए विश्वविद्यालय में भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई, बावजूद इसके प्रदर्शनकारियों ने कुलपति कक्ष में घुसकर न केवल हंगामा मचाया बल्कि तोड़फोड़ भी कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.