जबलपुर। शहर में बन रहे मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का सांसद राकेश सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अहम निर्देश दिए. प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी लाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी लगातार दिलचस्पी ले रहे हैं. जबलपुर के सांसद और लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ दमोह नाका से मदन महल तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.
अफसरों को दिए दिशा-निर्देश : सांसद राकेश सिंह ने दावा किया है कि मार्च 2024 तक फ्लाईओवर के निर्माण को पूरा करने की कोशिश की जाएगी. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने दमोह नाका से मदन महल तक पैदल चलकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और सभी कामों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. सांसद राकेश सिंह का कहना है कि फ्लाईओवर का सबसे अहम हिस्सा केबल स्टे है. तकनीकी तौर पर इसे पूरा कराने पर उनका विशेष ध्यान है.
Jabalpur Flyover प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का निर्माण लोगों के लिए बना मुसीबतों का सबब, आखिर क्या है वजह
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया था भूमिपूजन : बता दें कि पिछले दिनों सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने फ्लाईओवर के दमोह नाका के विस्तारित हिस्से का भूमिपूजन किया था. सेंट्रल रिजर्व फंड से।जारी 78 करोड़ की राशि से बनने वाले इस अतिरिक्त हिस्से के निर्माण के लिए 18 माह की मियाद तय की गई है. सांसद राकेश सिंह के मुताबिक फ्लाईओवर के निर्माण के बाद संस्कारधानी की जनता को एक बड़ी सौगात मिलेगी और और जबलपुर के यातायात का दबाव भी काफी हद तक कम होगा. बता दें कि अभी शहर के कई हिस्सों में जाम की समस्या बढ़ने लगी है.