ETV Bharat / state

Jabalpur District Court: वकीलों ने कराया हवन, राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्यों को सद्बुद्धि की प्रार्थना

जबलपुर की जिला अदालत में पिछले 1 हफ्ते से अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है. अधिवक्ताओं ने राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्यों को सद्बुद्धि प्रदान करने के मकसद को लेकर शुक्रवार को जिला अदालत परिसर में हवन का आयोजन किया. इस मौके पर जिला अदालत के अधिवक्ताओं ने आहुति देकर ईश्वर से प्रार्थना की कि राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्यों को अधिवक्ताओं के हित में मुद्दे उठाने की सद्बुद्धि दें.

Jabalpur District Court
राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्यों को सद्बुद्धि की प्रार्थना
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 6:08 PM IST

राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्यों को सद्बुद्धि की प्रार्थना

जबलपुर। पुराने 25 प्रकरण 3 माह में निपटाने के हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अधिवक्ताओं में भारी नाराजगी है. इसको लेकर पूर्व में राज्य अधिवक्ता परिषद ने पूरे प्रदेश में हड़ताल का ऐलान किया था. लेकिन हाईकोर्ट प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद राज्य अधिवक्ता परिषद ने तो अपनी हड़ताल वापस ले ली. लेकिन जिला अदालत में अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखी. वकीलों का कहना है कि हाईकोर्ट ने प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लंबित पुराने 25 मामले हर हाल में तीन माह के भीतर निराकृत करने की व्यवस्था दी है. इसका वकील विरोध कर रहे हैं.

वकील व पक्षकार भारी दबाव में : वकीलों का कहना है कि इस आदेश से वकील व पक्षकार भारी दबाव में आ गए हैं. नियत समय-सीमा के भीतर पुराने मामले निपटाने के चक्कर में पक्षकारों को न्याय मिलने के स्थान पर महज मामलों का निपटारा होने जैसे हालत पैदा हो जाएंगे. इससे न्यायपालिका मूलभूत उद्देश्य न्याय दान बाधित होगा. अधिवक्ताओं व पक्षकारों को अति आवश्यक होने पर भी आगामी तिथि दिए जाने की सुविधा से वंचित किया जाएगा. इसे लेकर शिकायतों की भरमार हो गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई जिलों में हो चुकी है हड़ताल : अधिवक्ता राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि जल्द ही राज्य अधिवक्ता परिषद की जनरल बॉडी की मीटिंग होने जा रही है. उन्होंने हवन कर ईश्वर से कामना की है कि परिषद के सदस्यों को सद्बुद्धि दें कि वह इस आदेश के विरोध में हाईकोर्ट प्रशासन के सामने वकीलों का मुद्दा उठा सकें. बता दें कि इस फैसले के विरोध में प्रदेश के कई जिलों में वकील हड़ताल कर चुके हैं. विरोध की चिंगारी लगातार भड़क रही है. वकीलों का कहना है कि जब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता, वे विरोध करते रहेंगे.

राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्यों को सद्बुद्धि की प्रार्थना

जबलपुर। पुराने 25 प्रकरण 3 माह में निपटाने के हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अधिवक्ताओं में भारी नाराजगी है. इसको लेकर पूर्व में राज्य अधिवक्ता परिषद ने पूरे प्रदेश में हड़ताल का ऐलान किया था. लेकिन हाईकोर्ट प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद राज्य अधिवक्ता परिषद ने तो अपनी हड़ताल वापस ले ली. लेकिन जिला अदालत में अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखी. वकीलों का कहना है कि हाईकोर्ट ने प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लंबित पुराने 25 मामले हर हाल में तीन माह के भीतर निराकृत करने की व्यवस्था दी है. इसका वकील विरोध कर रहे हैं.

वकील व पक्षकार भारी दबाव में : वकीलों का कहना है कि इस आदेश से वकील व पक्षकार भारी दबाव में आ गए हैं. नियत समय-सीमा के भीतर पुराने मामले निपटाने के चक्कर में पक्षकारों को न्याय मिलने के स्थान पर महज मामलों का निपटारा होने जैसे हालत पैदा हो जाएंगे. इससे न्यायपालिका मूलभूत उद्देश्य न्याय दान बाधित होगा. अधिवक्ताओं व पक्षकारों को अति आवश्यक होने पर भी आगामी तिथि दिए जाने की सुविधा से वंचित किया जाएगा. इसे लेकर शिकायतों की भरमार हो गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई जिलों में हो चुकी है हड़ताल : अधिवक्ता राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि जल्द ही राज्य अधिवक्ता परिषद की जनरल बॉडी की मीटिंग होने जा रही है. उन्होंने हवन कर ईश्वर से कामना की है कि परिषद के सदस्यों को सद्बुद्धि दें कि वह इस आदेश के विरोध में हाईकोर्ट प्रशासन के सामने वकीलों का मुद्दा उठा सकें. बता दें कि इस फैसले के विरोध में प्रदेश के कई जिलों में वकील हड़ताल कर चुके हैं. विरोध की चिंगारी लगातार भड़क रही है. वकीलों का कहना है कि जब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता, वे विरोध करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.