जबलपुर। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने जबलपुर जिले में तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ की सभा को सफल बनाने के लिए नेता एकजुट हैं. साथ ही संगठन की एकजुटता का शक्ति प्रदर्शन करने के लिए शहर व ग्रामीण के साथ कांग्रेस की सभी विंग जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं.
हेलीकॉप्टर से आएंगे : कमलनाथ का हेलीकॉप्टर एग्रीकल्चर कॉलेज मैदान पर उतरेगा और सीधे महाराजपुर बायपास स्थित सभास्थल पर पहुँचेंगे. जहाँ वे पत्रकारों से चर्चा करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12:45 बजे वे हेलीकॉप्टर से वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे.
देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे कांग्रेस नेता : कमलनाथ की सभा के लिए कांग्रेस नेता देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे. जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक सुनील जैन, सह प्रभारी विभाष जैन, ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, शहर अध्यक्ष व महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, विधायक विनय सक्सेना, संजय यादव व संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक की. (Kamal Nath address rally) (Congress leader excited)