ETV Bharat / state

Jabalpur Innocent Trapped: पतंग लूटने के दौरान तालाब के दलदल में फंसा मासूम, स्थानीय लोगों ने निकाला

जबलपुर में एक मासूम पतंग उड़ाते उड़ाते दलदल में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और परिजनों को सौंपा. वहीं जबलपुर में हुए तेल व्यापारी के साथ लाखों रुपए के लूट मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.

jabalpur innocent trapped in pond swamp
जबलपुर का मासूम तालाब के दलदल में फंसा
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 9:16 PM IST

जबलपुर। जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र के पुरवा इलाके में उस वक्त अफरातफरी की स्थिति बन गई, जब 8 साल का मासूम पतंग लूटते हुए अचानक दलदल में धंसने लगा. इस दौरान वहां मौजूद एक महिला की जुबान पर बस यही था... दलदल में फंसा हुआ है, जल्दी आ जाओ, कोई तो बचा लो... यह पुकार थी जबलपुर के गढ़ा पुरवा में रहने वाली एक महिला की, जो अपनी आंखों के सामने बालक को दलदल में डूबते हुए देख रही थी.

पतंग उड़ाने में दलदल में फंसा बच्चा: पुरवा में रहने वाला 8 साल का मयंक पतंग लूटते-लूटते तालाब के किनारे घास के बीच दलदल में फंस गया था. उस दौरान उसे एहसास ही नहीं हुआ कि वह तालाब के बीचो बीच पहुंच रहा है. देखते ही देखते मासूम पानी और घास के बीच धंसने लगा. बच्चे को दलदल में समाते हुए एक महिला की नजर पड़ी और उन्होंने तत्काल आस-पड़ोस के लोगों से मदद की गुहार लगाई. मौके पर पहुंचे एक युवक राकेश चक्रवर्ती ने अन्य लोगों की मदद से बालक का रेस्क्यू करना शुरू किया. स्थानीय लोगों ने मयंक को सकुशल दलदल से बाहर निकाला और फिर उनके परिजनों को सौंपा.

बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने में जुटी निवाड़ी एसपी, भूल गई थीं करवाचौथ का व्रत

लाखों का लूटेरा गिरफ्तार: जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में तेल व्यापारी के साथ हुई लाखों रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 18 जनवरी को व्यापारी विनीत मरवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जहां शिकायतकर्ता ने बताया कि, वह गुरंदी गल्ला मंडी में सोयाबीन और सरसों तेल का व्यापार संचालित करता है. 18 तारीख को जब वह अपनी दुकान बंद कर व्यापार की रकम 4 लाख 40 हजार रुपए, चैक, दस्तावेज बेग में रखकर अपने घर आदर्श नगर ग्वारीघाट के लिए निकला, तभी आदर्श पार्क के पास स्कूटी सवार 2 नकाबपोश बदमाश उसके पास अचानक आए और आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बैग लूटकर ले गए थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जबलपुर। जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र के पुरवा इलाके में उस वक्त अफरातफरी की स्थिति बन गई, जब 8 साल का मासूम पतंग लूटते हुए अचानक दलदल में धंसने लगा. इस दौरान वहां मौजूद एक महिला की जुबान पर बस यही था... दलदल में फंसा हुआ है, जल्दी आ जाओ, कोई तो बचा लो... यह पुकार थी जबलपुर के गढ़ा पुरवा में रहने वाली एक महिला की, जो अपनी आंखों के सामने बालक को दलदल में डूबते हुए देख रही थी.

पतंग उड़ाने में दलदल में फंसा बच्चा: पुरवा में रहने वाला 8 साल का मयंक पतंग लूटते-लूटते तालाब के किनारे घास के बीच दलदल में फंस गया था. उस दौरान उसे एहसास ही नहीं हुआ कि वह तालाब के बीचो बीच पहुंच रहा है. देखते ही देखते मासूम पानी और घास के बीच धंसने लगा. बच्चे को दलदल में समाते हुए एक महिला की नजर पड़ी और उन्होंने तत्काल आस-पड़ोस के लोगों से मदद की गुहार लगाई. मौके पर पहुंचे एक युवक राकेश चक्रवर्ती ने अन्य लोगों की मदद से बालक का रेस्क्यू करना शुरू किया. स्थानीय लोगों ने मयंक को सकुशल दलदल से बाहर निकाला और फिर उनके परिजनों को सौंपा.

बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने में जुटी निवाड़ी एसपी, भूल गई थीं करवाचौथ का व्रत

लाखों का लूटेरा गिरफ्तार: जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में तेल व्यापारी के साथ हुई लाखों रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 18 जनवरी को व्यापारी विनीत मरवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जहां शिकायतकर्ता ने बताया कि, वह गुरंदी गल्ला मंडी में सोयाबीन और सरसों तेल का व्यापार संचालित करता है. 18 तारीख को जब वह अपनी दुकान बंद कर व्यापार की रकम 4 लाख 40 हजार रुपए, चैक, दस्तावेज बेग में रखकर अपने घर आदर्श नगर ग्वारीघाट के लिए निकला, तभी आदर्श पार्क के पास स्कूटी सवार 2 नकाबपोश बदमाश उसके पास अचानक आए और आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बैग लूटकर ले गए थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.