जबलपुर। अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नक्सली मुद्दे पर खुलकर बातचीत की. गृह मंत्री ने कहा कि ''दो सरकारें आपके सामने हैं, एक मध्यप्रदेश दूसरी छत्तीसगढ़ की. दो पुलिस और दो विचार आपके सामने हैं. वर्तमान में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तुलना नक्सली मुद्दे पर साफ तौर पर की जा सकती है. एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. मौत किसी की भी हो दुखद है. छत्तीसगढ़ में नक्सली मार रहे हैं तो वहीं मध्यप्रदेश में नक्सलियों को खत्म करने का ऑपरेशन चल रहा है.''
मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में हाल ही में पुलिस और हॉकफोर्स ने 10 ऐसे नक्सलियों को मार गिराया जो कुख्यात और करोड़ों के इनामी थे. छत्तीसगढ़ सरकार अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए केंद्र पर दोष दे रही है, जबकि जनता इस अंतर को साफ तौर पर समझ सकती है.'' इसके साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ''कांग्रेस इतना जहर लाती कहां से है, क्या यह जनपद रिचार्ज कराने जाते हैं. इनकी इसी मानसिकता के कारण आज इनके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अदालतों के चक्कर काटते और भागते फिर रहे हैं. इसी बोलने के कारण मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आरोप तय हुए हैं. इसी जहर भरी बातों को लेकर गुजरात में सोनिया गांधी ने बयान दिया था, जिसका वह परिणाम भी भुगत चुकी हैं. मई आने वाली है, जल्द ही कर्नाटक में खड़के भी इसका भुगतान भुगतेंगे.''
सुर्खियों में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं दिग्विजय: वहीं, दिग्विजय सिंह पर गृहमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि ''वह चर्चा में आने के लिए तरह-तरह की बयानबाजी का कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के इकलौते ऐसे नेता हैं, जिन्हें सुनने के लिए जनता नहीं आती. इसके साथ ही जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले थे तो मैंने उनसे कहा था कि उन्हें भारत जोड़ो नहीं बल्कि कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकाली चाहिए.''