ETV Bharat / state

Jabalpur High Court राजा पटेरिया की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित, कांग्रेस MLA अजब सिंह को भी राहत - राजा पटेरिया की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित

कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले राजा पटेरिया की जमानत अर्जी पर जबलपुर हाईकोर्ट की एकलपीठ ने फैसला सुरक्षित रखा है. आज मंगलवार को दोनों पक्षों की ओर से अदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है. वहीं एक अन्य मामले में कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा को कोर्ट से राहत मिल गई है.अदालत ने उनकी जमानत अर्जी को स्वीकार कर लिया है. (jabalpur high court news raja patria bail)

jabalpur high court news raja patria bail
राजा पटेरिया की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 11:04 PM IST

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनत टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. (verdict reserved on raja patria bail application)

दो बार जमानत हो चुकी थी खारिजः प्रधानमंत्री पर टिप्पणी के बाद पन्ना के पवई थाने में राजा पटेरिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने 13 दिसंबर को राजा पटेरिया को पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया था. पवई कोर्ट और उसके बाद ग्वालियर जिले की विशेष (एमपी-एमएलए) कोर्ट से दो बार जमानत उनकी जमानत खारिज हो चुकी थी. इसके बाद पटेरिया ने हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में जमानत याचिका दायर की थी. (Raja patria bail was rejected twice)

PM Modi पर विवादास्पद टिप्पणी के मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को अब हाईकोर्ट से आस

पटेरिया के वकील ने मामले को राजनीति से प्रेरित बतायाः उक्त याचिका को जबलपुर की मुख्य पीठ में ट्रांसफर कर कर दिया गया था. मामले पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान पटेरिया की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक शेखर ने दलील दी कि आवेदक के खिलाफ जो धाराएं लगाई गई हैं, उसमें कोई तथ्य नहीं हैं. मामला राजनीति से प्रेरित है. पटेरिया ने जो वक्तव्य दिया था, उसका मंतव्य भी स्पष्ट कर दिया था. उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था. वहीं शासन की ओर से जमानत का विरोध किया गया. उभयपक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. (Patria lawyer called case politically motivated)

कांग्रेस विधायक अजब सिंह को राहतः एक अन्य मामले में मप्र हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच से मुरैना के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा को राहत प्रदान की है. ग्वालियर की विशेष कोर्ट से मिली सजा पर जस्टिस संजय द्धिवेदी की एकलपीठ ने आगामी सुनवाई तक रोक लगा दी है. इसके साथ ही अजब सिंह की जमानत अर्जी को स्वीकार कर लिया है. न्यायालय ने उनकी पत्नि शीला कुशवाह का आवेदन निरस्त कर दिया. (Relief to congress mla ajab singh as well)

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनत टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. (verdict reserved on raja patria bail application)

दो बार जमानत हो चुकी थी खारिजः प्रधानमंत्री पर टिप्पणी के बाद पन्ना के पवई थाने में राजा पटेरिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने 13 दिसंबर को राजा पटेरिया को पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया था. पवई कोर्ट और उसके बाद ग्वालियर जिले की विशेष (एमपी-एमएलए) कोर्ट से दो बार जमानत उनकी जमानत खारिज हो चुकी थी. इसके बाद पटेरिया ने हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में जमानत याचिका दायर की थी. (Raja patria bail was rejected twice)

PM Modi पर विवादास्पद टिप्पणी के मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को अब हाईकोर्ट से आस

पटेरिया के वकील ने मामले को राजनीति से प्रेरित बतायाः उक्त याचिका को जबलपुर की मुख्य पीठ में ट्रांसफर कर कर दिया गया था. मामले पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान पटेरिया की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक शेखर ने दलील दी कि आवेदक के खिलाफ जो धाराएं लगाई गई हैं, उसमें कोई तथ्य नहीं हैं. मामला राजनीति से प्रेरित है. पटेरिया ने जो वक्तव्य दिया था, उसका मंतव्य भी स्पष्ट कर दिया था. उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था. वहीं शासन की ओर से जमानत का विरोध किया गया. उभयपक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. (Patria lawyer called case politically motivated)

कांग्रेस विधायक अजब सिंह को राहतः एक अन्य मामले में मप्र हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच से मुरैना के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा को राहत प्रदान की है. ग्वालियर की विशेष कोर्ट से मिली सजा पर जस्टिस संजय द्धिवेदी की एकलपीठ ने आगामी सुनवाई तक रोक लगा दी है. इसके साथ ही अजब सिंह की जमानत अर्जी को स्वीकार कर लिया है. न्यायालय ने उनकी पत्नि शीला कुशवाह का आवेदन निरस्त कर दिया. (Relief to congress mla ajab singh as well)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.