जबलपुर। शहर के अधारताल थानांतर्गत कंचनपुर सनसिटी में रहने वाले एक व्यक्ति को लॉटरी से लाखों रुपए कमाने का लालच करना भारी महंगा पड़ गया. जालसाजों ने ऐसा जाल बिछाया कि वह व्यक्ति लॉटरी के 50 लाख के चक्कर में साढ़े 27 लाख रुपए गंवा बैठा. जीवन भर की पूंजी गंवाने के बाद पीड़ित को समझ आया कि उसके साथ जालसाजी की जा रही है. इसके बाद उसने थाने पहुंचकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला की बातों में आ गया : अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि कंचनपुर सनसिटी में रहने वाले 57 वर्षीय रविशंकर तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नवंबर 2020 में उसके मोबाइल नंबर पर किसी महिला का कॉल आया था. उसने अपना नाम कविता मिश्रा बताते हुए खुद को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की अधिकारी बताया. महिला ने रविशंकर से कहा कि आपने उनकी कंपनी से जो पॉलिसी ली हैं, उन्हें रिन्यू नहीं कराया. इसलिए लैप्स होने वाली है.
जालसाज के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी : कविता की बात सुनकर रविशंकर ने उन्हें रिन्यू कराने के लिए हामी भरी और दिए गए खाता नंबर में रकम ट्रांसफर कर दी. इसके बाद लगातार कॉल आने लगे और एक बार कॉलर ने उसे कहा कि आपकी 50 लाख की लॉटरी लग गई है, लेकिन इस रकम के एवज में आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. लॉटरी की बात सुनकर रविशंकर बहुत खुश हुआ और उसने बिना सोचे समझे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर कई किश्तों में बताए गए खाता नंबर में 27 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए.
ठगी होने के बाद हुआ अहसास : इसके बाद भी रविशंकर के खाते में लॉटरी की रकम ट्रांसफर नहीं हुई, बल्कि कॉलर उससे और रुपयों की डिमांड करने लगा. इसके बाद रविशंकर कॉलर के इरादे भांप गया और उसने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने जब रविशंकर द्वारा बताए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया तो वे नंबर स्विच ऑफ आने लगे. रविशंकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Cyber Fraud Indore नौकरी का फार्म भरने के लिए लिंक खोली तो उड़ गए रुपये, तीन युवकों से ठगी
समझाइश के बाद क्यों फंसते जाल में : सतर्कता की सलाह नहीं मानते मोबाइल फोन पर आने वाले अवांछित मैसेज व कॉल के प्रति सतर्क रहने के लिए पुलिस द्वारा लोगों को सलाह दी जाती है, लेकिन लोग इसे मानते नहीं. पुलिस की सायबर सेल द्वारा समय - समय पर ऐसी जानकारी दी जाती है ताकि लोग ठग - जालसाजों के जाल में न फंसें. फिर भी आमजन उलझने के बाद पुलिस थाने पहुंचते हैं. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. Jabalpur Fraud case, woman cheated 27 lakhs, Transferred 27 lakhs to account, Pretext lottery of 50 lakhs