जबलपुर। जबलपुर के भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर रात फिर कोयले से भरी मालगाड़ी के तीन डिब्बों में आग लग गई. पिछले 24 घंटे में यह दूसरी घटना है जब आग के चलते ट्रेनों के आवागमन को रोका गया है. सोमवार की देर रात को भी भिटौनी रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी के एक डिब्बे आग लग गई थी जिसे समय रहते हुए बुझा दिया गया था. फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद ट्रेनों के आवागमन को दोबारा से चालू कर दिया गया है.
गाडरवारा के बरांझ एनटीपीसी प्लांट जा रही थी मालगाड़ी: दरअसल, सिंगरौली देवरा से कोयला लोड कर नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्थित बरांझ एनटीपीसी प्लांट जा रही मालगाड़ी के तीन बोगी में आग लग गई. आग लगने की घटना से स्टेशन में अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मालगाड़ी को खड़ा किया गया जहां सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन की बिजली को बंद कर दिया गया. पहले स्टेशन के कर्मचारियों के द्वारा अग्निशामक यंत्र एवं पाइपलाइन से पानी के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब आग पर कब नहीं पाया गया तो इसकी सूचना भिटौनी और भेड़ाघाट दमकल विभाग को दी गई. दमकल के दो वाहनों ने पहुंचकर आग को बुझाया.
भिटौनी रेलवे स्टेशन पर भी कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी थी आग: बता दें कि सोमवार की देर रात भिटौनी रेलवे स्टेशन पर भी कोयले से भरी मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई थी, जिसकी वजह से भिटौनी स्टेशन के दोनों तरफ ट्रेनों को रोक दिया गया था. आग पर काबू पाने के बाद ट्रेनों का आवागमन दोबारा से चालू कर दिया गया. गनीमत रही की बारिश और मौसम खराब होने के चलते आग ने भयानक रूप नहीं लिया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.
ये भी पढ़ें:
|
जानकारों के अनुसार अधिकतर गर्मी के दिनों में कोयले में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं. कई बार मालगाड़ी में लोड कोयले में भी तेज धूप और घर्षण के कारण चिंगारी उठने से कोयला आग पकड़ लेता है. इसके अलावा कोयला खदानों के बाहर इकट्ठा कर रखे कोयले के ढेर में भी कोयला सुलग जाता है, जो कि मालगाड़ी में लोड हो जाता है और ट्रेन चलने के दौरान तेज हवा से कोयला सुलगने लगता है. इसलिए आमतौर पर खदानों और मालगाड़ी में लोड करते वक्त कोयला में पानी की बौछार भी की जाती है.