जबलपुर। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने के बाद भी शहर में हालात सामान्य नहीं हुए हैं. लोग भी रोजमर्रा के काम से घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसी बीच केंद्र सरकार ने 31 मई तक के लिए लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा कर दी गई है.
लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक चलेगा, लेकिन इसमें ग्रीन जोन जहां कोरोनावायरस के बिल्कुल भी मामले नहीं हैं वहां रियायत देने की बात कही गई थी. जबलपुर जिला प्रशासन इसको लेकर गाइडलाइन जारी करेगा, जिसको लेकर कलेक्टर भरत यादव ने बताया था कि 18 मई से शहर के दुकानदारों को होम डिलीवरी के आधार पर काम करने की छूट दी जाएगी. हालांकि इसमें कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध जारी रहेंगे.
वहीं शहर में लोग काम काज कर सकेंगे, लेकिन इसमें भी होटल, टॉकीज, धार्मिक, राजनीतिक, स्कूल, कॉलेज या किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जाएगी. ऐसे किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जाएगी जहां पर भीड़भाड़ हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना किया जा सके.
जिला प्रशासन के गाइडलाइन जारी करने के बाद ही लोग बेखौफ होकर बाजार को शुरू कर सकें. हालांकि अभी भी पुलिस का पहरा हर चौक-चौराहे पर है और शहर में अभी भी कोरोना वायरस मरीज सामने आ रहे हैं. इसलिए लॉकडाउन खुलने के बाद भी स्थिति सामान्य नजर नहीं आ रही हैं.