जबलपुर। शहर के गोरखपुर थाना अंतर्गत कल देर शाम एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट युवती ने भाजपा के वरिष्ठ नेता राममूर्ति मिश्रा पर थप्पड़ मारने के आरोप लगाए हैं, जिसकी शिकायत युवती ने गोरखपुर थाना में दर्ज कराई है. वहीं भाजपा नेता राममूर्ति मिश्रा ने युवती पर बदतमीजी करते हुए अशब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगाए हैं. इस पूरे विवाद का वीडियो युवती ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. युवती ने मौके से ही इंस्टाग्राम पर लाइव प्रसारित कर अपना पक्ष रखा और जमकर बहस की. फिलहाल पुलिस ने युवती और भाजपा नेता की शिकायत लेते हुए जांच शुरू कर दी है, जहां देर रात तक दोनों पक्ष गोरखपुर थाने में जमे रहे.
क्या है मामला: दरअसल यह पूरा विवाद भाजपा नेता का युवती के घर के सामने गाडी खड़ी करने को लेकर हुआ. मेकअप आर्टिस्ट ख्याति चौहान का कहना है कि, "रामपुर स्थित रोड किनारे मेरा घर है, जहां घर के सामने भाजपा के नेता राममूर्ति मिश्रा अपनी कार पार्क कर खड़े हुए थे. उसी दौरान मैंने हॉर्न बजाकर गाड़ी आगे करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने करीब 10 मिनट तक गाड़ी आगे नहीं की. इसके बाद मैं अपनी कार से उतरकर भाजपा नेता की कार के पास पहुंची तो भाजपा नेता मुझे घूरने लगे, जब मैंने इस बात का विरोध किया तो कि राममूर्ति मिश्रा ने बीच सड़क पर सबके सामने मुझे थप्पड़ मार दिया. जहां यह घटना हुई है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, अगर पुलिस को लगे तो सीसीटीवी कैमरे की जांच करें, पूरी सच्चाई निकल कर सामने आ जाएगी." वहीं भाजपा नेता राम मूर्ति मिश्रा का कहना है कि, "युवती ने मेरे साथ बदतमीजी की और मेरे ऊपर पानी फेंककर हाथापाई की, लड़की ने मेरी गाड़ी पंचर करने का प्रयास भी किया."
बीजेपी MLA के दबाव में पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप की जगह छेड़छाड़ का केस, युवती ने लगाया आरोप
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मामले में गोरखपुर सीएसपी प्रतीक्षा राठौर का कहना है कि, "युवती के द्वारा भाजपा नेता राममूर्ति मिश्रा के खिलाफ मारपीट का आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी."