ETV Bharat / state

Jabalpur News: डिजिटल हिंदू सम्मेलन में वक्ताओं ने 'हिंदू राष्ट्र अभियान' को मजबूत करने पर दिया जोर

हिंदू राष्ट्र बनाने के अभियान के तहत जबलपुर में डिजिटल हिंदू सम्मेलन में सामाजिक कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी ने सहित कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी. काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी इस अभियान को सशक्त बनाने की आवश्यकता है. हिंदुओं के अस्तित्व को बचाने के लिए हर किसी को अब खड़ा होना होगा.

Jabalpur Digital Hindu Conference
हिंदू राष्ट्र बनाने के अभियान के तहत जबलपुर में डिजिटल हिंदू सम्मेलन
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:12 AM IST

हिंदू राष्ट्र बनाने के अभियान के तहत जबलपुर में डिजिटल हिंदू सम्मेलन

जबलपुर। हिंदू राष्ट्र के लक्ष्य को लेकर जबलपुर में डिजिटल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया. हिंदू संगठनों की ओर से आयोजित किए गए इस सम्मेलन में हिंदुत्व पर व्याख्यान देने के लिए प्रवक्ताओं को बुलाया गया. इसमें बीजेपी नेता कपिल मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी और साइबर विशेषज्ञ अंशुल सक्सेना ने शिरकत की. सम्मेलन के जरिए हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पर डिजिटल युग का इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया. अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना आवश्यक हो गया है.

सोशल मीडिया से करेंगे जागरूक : सामाजिक कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि जिस तरह से आज हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हावी हो रहे हैं, उससे एक दिन हिंदुस्तान से हिंदू अपना अस्तित्व खो देगा. आज की युवा पीढ़ी को जिहाद से बचाने के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. इसलिए सोशल मीडिया के जरिए हिंदू की बात हर घर तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इस सम्मेलन के जरिए किस तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों को जागरूक करना है और जिहादियों से लड़ना सिखाना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बॉलीवुड में भी चल रही साजिश : काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि आज धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे षड्यंत्र देश में चल रहे हैं. उन्होंने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा. विपक्षी नेता नहीं चाहते हैं कि देश में हिंदुओं का वर्चस्व हो और इसलिए मोदी सरकार के खिलाफ विभिन्न षड्यंत्र किए जा रहे हैं. बॉलीवुड पर भी निशाना साधते हुए काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की लगातार कोशिश की जा रही है. इसीलिए आदिपुरुष जैसी फिल्में बनाकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है.

हिंदू राष्ट्र बनाने के अभियान के तहत जबलपुर में डिजिटल हिंदू सम्मेलन

जबलपुर। हिंदू राष्ट्र के लक्ष्य को लेकर जबलपुर में डिजिटल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया. हिंदू संगठनों की ओर से आयोजित किए गए इस सम्मेलन में हिंदुत्व पर व्याख्यान देने के लिए प्रवक्ताओं को बुलाया गया. इसमें बीजेपी नेता कपिल मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी और साइबर विशेषज्ञ अंशुल सक्सेना ने शिरकत की. सम्मेलन के जरिए हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पर डिजिटल युग का इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया. अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना आवश्यक हो गया है.

सोशल मीडिया से करेंगे जागरूक : सामाजिक कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि जिस तरह से आज हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हावी हो रहे हैं, उससे एक दिन हिंदुस्तान से हिंदू अपना अस्तित्व खो देगा. आज की युवा पीढ़ी को जिहाद से बचाने के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. इसलिए सोशल मीडिया के जरिए हिंदू की बात हर घर तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इस सम्मेलन के जरिए किस तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों को जागरूक करना है और जिहादियों से लड़ना सिखाना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बॉलीवुड में भी चल रही साजिश : काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि आज धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे षड्यंत्र देश में चल रहे हैं. उन्होंने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा. विपक्षी नेता नहीं चाहते हैं कि देश में हिंदुओं का वर्चस्व हो और इसलिए मोदी सरकार के खिलाफ विभिन्न षड्यंत्र किए जा रहे हैं. बॉलीवुड पर भी निशाना साधते हुए काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की लगातार कोशिश की जा रही है. इसीलिए आदिपुरुष जैसी फिल्में बनाकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.