जबलपुर। शहर के संजीवनी नगर इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को दो अन्य युवक तलवार से मार रहे हैं. गंभीर बात यह है कि पुलिस ने पीड़ित की फिर तक दर्ज नहीं की थी, परेशान होकर युवक ने e-fir फिर का सहारा लिया, लेकिन आरोपी अब तक फरार चल रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, ऐसे वीडियो बनाकर इस क्षेत्र में कई नए बदमाश दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं.
बड़े भाई का गुस्सा छोटे भाई पर निकाला: जबलपुर के संजीवनी नगर इलाके में शाही तालाब के पास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक एक युवक को जमीन पर गिराकर तलवार से हमला कर रहे हैं. यह वीडियो ऋषभ वर्मन का है, ऋषभ जोमैटो कंपनी में काम करता है. देर रात काम के बाद जब वह अपने घर की ओर लौट रहा था, तब उसे नयन और अंशुल केवट ने रोक लिया और इसके पहले कि वह कुछ समझ पाता आरोपियों ने उसे जमीन पर गिरा कर उसके ऊपर तलवारों से हमला कर दिया.
हालांकि आरोपियों ने ऋषभ को उल्टी तलवार मारी, इसकी वजह से ऋषभ को बहुत गंभीर चोट तो नहीं आई, लेकिन इस घटना से वह बुरी तरह डर गया है. मारपीट के बाद दोनों आरोपियों ने ऋषभ को बहुत धमकाया भी और उससे उसके भाई के बारे में जानकारी मांगी. बताया जा रहा है कि आरोपी ऋषभ के भाई से किसी बात से नाराज थे और उसे मारना चाह रहे थे, लेकिन इस दौरान ऋषभ उनके हाथ पड़ गया और उन्होंने अपना गुस्सा ऋषभ पर निकाल दिया.
पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट तो ऐसे दर्ज कराया मामला: इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ऋषभ बर्मन जबलपुर के संजीवनी नगर थाने पहुंचा, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. पुलिस को पीड़ित ने दोनों अपराधियों के बारे में जानकारी भी दी, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी. तब किसी ने ऋषभ को यह सलाह दी कि अब e-fir का एक सिस्टम चालू हो गया है और वह अपने साथ हुई वारदात को e-fir के जरिए भी दर्ज करवा सकता है, इसके बाद ऋषभ ने अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करके ई-एफआईआर दर्ज करवाई है.
Must Read: |
बदमाशों को मिल रहा पुलिस का संरक्षण: दरअसल जबलपुर के इस इलाके में खौफ फैलाने के लिए नई उम्र के युवा इस किस्म की बदमाशी कर रहे हैं. यह लोग को मारते-पीतते हुए वीडियो बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफार्म पर वायरल करते हैं, जिससे समाज में उनकी दहशत बन जाए. इतना ही नहीं ये लोग गुंडागर्दी और वसूली भी करते हैं, हालांकि ये बेहद कम उम्र की युवा है, लेकिन पुलिस इन बदमाशों को रोकने की बजाय, इन्हें संरक्षण देती है और ऐसे में ही यह बदमाश बड़ी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं.