जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत धनी की कुटिया के पास सोने चांदी की दुकान में साधु के वेश में पहुंचे लुटेरे ने करामात दिखाते हुए सवा लाख रुपये कीमती सोने की अंगूठी निगल ली. अंगूठी में नीलम जड़ा हुआ था. अंगूठी निगलने के बाद साधू के वेश में पहुंचे व्यक्ति ने शो रूम संचालक को अमंगलकारी धमकी दी और भाग निकला. घटना के बाद शो रूम संचालक ने अधारताल थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.(sage swallowed Gold ring) (swallowed Gold ring in Jabalpur) (Jabalpur Crime News)
साधू के वेश में पहुंचा व्यक्ति: अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि, थाना क्षेत्र में राजीव भल्ला की भल्ला ज्वेलर्स के नाम से अधारताल में सोने-चांदी का शो रूम है. रोजाना की तरह सुबह वह अपने शो रुम पहुंचे. जब वह अपने शो रुम में सोने-चांदी के आभूषण जमा रहे थे, तभी एक साधू के वेश में व्यक्ति पहुंचा. वह गेरुआ रंग के साधु संत जैसे वस्त्र पहने था. सिर पर भी लाल रंग का गमछा बांधे था. एक सफेद गमछा ओढ़े हुए था.
बातों में फंसाकर उतरवाई अंगूठी: राजीव ने उसे चाय के लिए रुपये दिए. उसने रुपये लेने से मना कर दिया. बोला कि, "आप ही चाय मंगवा दो. राजीव भल्ला ने उसके लिए चाय मंगवाई. चाय पीने के बाद वह उनके शो रुम के अंदर आ गया और राजीव से पीने के लिए पानी मांगा. इसके बाद उसने लक्ष्मी जी दिखाने के लिए बोला. इस बीच साधू के वेश में पहुंचे व्यक्ति ने राजीव के हाथ की उंगली में सोने की नीलम जड़ित अंगूठी देखी. उसने बातों में फंसाया और राजीव से उनकी अंगूठी उतरवा ली.
जिसके मर्डर केस की हो रही थी सुनवाई, वह साधु के वेश में पहुंचा कोर्ट
निगल ली अंगूठी: राजीव ने अंगूठी उसे दी. उसने कुछ मंत्र पढ़ने का नाटक किया. इसके बाद अंगूठी को अपने गले में पहनी हनुमानजी के लाकेट से छुआया. राजीव कुछ समझ पाते इसके पहले ही उसने अंगूठी अपने मुंह में रखी और निगल ली. अंगूठी निगलने के बाद उसने राजीव को अशुभ होने की बात बोलकर डराया और शो रुम से चला गया. बहरहाल राजीव भल्ला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.(sage swallowed Gold ring) (swallowed Gold ring in Jabalpur) (Jabalpur Crime News)