जबलपुर। संस्कारधानी में दहशतगर्दी किस चरम पर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एडवोकेट के दफ्तर और घर पर बदमाशों ने सूअर मार बम से हमला कर दिया. गनीमत थी कि एक भी बम नहीं फूटा. हालांकि, बम फेंकने वाले बदमाश सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गए. इस हमले के बाद एडवोकेट का परिवार दहशत में है. वहीं, एडवोकेट ने ओमती थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
एडवोकेट मनीष वर्मा ने पुलिस से की शिकायतः जानकारी के अनुसार ये मामला जबलपुर के रसल चौक के पास सिल्वर ओक कंपाउंड का है. इस मामले को लेकर पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट मनीष वर्मा ने बताया है कि "वे जिस घर में रहते हैं उसमें 3 अपार्टमेंट हैं. नीचे के दो फ्लोर मनीष वर्मा के पास हैं और ऊपर के फ्लोर में शहबाज नाम के एक आदमी ने कब्जा कर लिया है और शहबाज मनीष वर्मा से मकान खाली करने की धमकी दे रहा है. वहीं, शहबाज ने मनीष वर्मा के एक क्लाइंट को बीते दिनों बोला कि वह एडवोकेट से बोल दे कि वह मकान खाली कर दें नहीं तो उनके घर बम फेंक दिए जाएंगे या उनके बच्चे का अपहरण कर लिया जाएगा."
ये भी पढ़ें :- |
थाने में 3 लोगों के खिलाफ की शिकायतः इस धमकी के बाद मनीष वर्मा को इस बात का अंदाजा नहीं था कि शहबाज ऐसी किसी घटना को अंजाम देगा. बीती रात एक अज्ञात शख्स ने मनीष वर्मा के घर पर 2 बम फेंके. हालांकि बम फूट नहीं पाए. इसके बाद वकील ने ओमती थाने में 3 लोगों के खिलाफ शिकायत की है. बता दें कि इस मामले में जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर माफिया रज्जाक का नाम भी लिया गया था. शहबाज खुद को रज्जाक का भतीजा भी बताता है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज में बम फेंकते हुए एक शख्स स्पष्ट नजर आ रहा है. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.