जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले का आरोपी सरबजीत सिंह मोखा ने महेंद्र श्रीवास नाम के वकील पर हमला किया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बता दें वकील महेंद्र श्रीवास ने नकली रेमडेसिविर के मामले में सरबजीत सिंह मोखा के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई हुई है. वहीं, सरबजीत सिंह मोखा इस मामले में महेंद्र श्रीवास को समझौता करने के लिए दबाव बनाना चाह रहा है. इसलिए वकील के साथ मोखा ने मारपीट की है. महेंद्र श्रीवास की शिकायत पर ओमती थाने ने सरबजीत सिंह मौका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार एडवोकेट महेंद्र श्रीवास ने अपने साथी वकीलों के साथ ओमटी थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर सरबजीत सिंह मोखा, उसके लड़के और एक अन्य शख्स ने मिलकर हमला किया. महेंद्र श्रीवास का आरोप है कि पहले इन लोगों ने हाथापाई की और बाद में कटार निकाल के उसे मारने की कोशिश की गई. महेंद्र का कहना है कि सरबजीत सिंह मोखा ने उसे फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी है.
मरीजों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का आरोपः गौर रहे सरबजीत सिंह मोखा जबलपुर के सिटी अस्पताल का मालिक है और एक बड़ा बिल्डर है. जब कोरोना वायरस की महामारी फैली थी, तब सरबजीत ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीजों को लगाए थे. इसकी वजह से कई मरीजों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बड़ी जद्दोजहद के बाद सरबजीत सिंह मोखा को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में सरबजीत सिंह को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर सरबजीत की जमानत पर सवाल खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें :- |
आरोपी के खिलाफ मामला दर्जः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया, ''एडवोकेट महेंद्र श्रीवास के साथ आरोपी सरबजीत सिंह मोखा और 2 अन्य ने गाली-गालौच करते हुए मारपीट की है. इस मामले में थाने में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.