जबलपुर। मध्यप्रदेश की गौशालाओं में गायों की मौत के मामले में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग को नोटिस भेजा है. मार्गदर्शक मंच की ओर से प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग को भेजे गए नोटिस में भोपाल की जीवदया गौशाला सहित अन्य गौशालाओं में गायों की मौत पर चिंता जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. मंच के द्वारा दोषियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की भी मांग की गई है.
गायों के साथ क्रूरता पर कार्रवाई की मांग: नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉक्टर पीजी नाज पांडे ने नोटिस भेजकर आरोप लगाया है कि, गौशालाओं में गायों के साथ क्रूरता की जा रही है, जिससे गायों की लगातार मौतें हो रही हैं. मार्गदर्शक मंच ने दोषियों पर कार्रवाई न होने की सूरत में पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है. प्रदेश में लगातार कई मामले गायों की मौत से जुड़े आते रहते हैं, जिसके बाद मार्गदर्शक मंच ने ये एक्शन लिया है.
अब तक कितनी गायों की हो चुकी है मौत: हाल में ही भोपाल की सबसे बड़ी गौशाला से एक साल में 2 हजार 131 गाय गायब हो गईं, जहां सिर्फ गायों के कंकाल देखने को मिल रहे हैं. जिसमें नगर निगम और पशु पालन विभाग का सरकारी रिकॉर्ड यही बता रहा है. निगम शहर से जो भी गाय पकड़ता है, अधिकांश को भदभदा स्थित जीवदया गोशाला भेज देता था, लेकिन गोशाला में जनवरी 2022 में 1961 गाय थीं. इसकी पुष्टि खुद विभाग ने की है. जबकि निगम ने सालभर में यहां 2 हाजर 236 गाय भेजीं. इनमें से 116 गाय की मौत हो गई. मौजूद रिकॉर्ड के हिसाब से फिर भी गोशाला में 4 हजार 81 गाय होनी चाहिए थी, लेकिन यहां अभी 1 हजार 950 गाय होना दर्ज है. फिर बाकी 2 हजार 131 गाय कहां गायब हो गईं ? जबकि गोशाला गायों की संख्या की जानकारी हर महीने पशु पालन विभाग को देती है.
Rajgarh Cow Death हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 12 गायों की मौत, धरने पर बैठे ग्रामीण
कई मामले गायों की मौत के आ चुके हैं सामने: बहरहाल प्रदेश से ये पहला मामला नहीं है, जब गायों की गौशालाओं में मौत हो रही है. इससे पहले भी प्रदेश के कई गौशाला में मौत के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने आज तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इसका नतीजा यह निकला कि आप गौशालाओं से गाय भी गायब होने लगी है.