जबलपुर। मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जहां ईसाई मिशनरियों के लोग गरीब भोले-भाले लोगों को बहला फुसलाकर हिंदू धर्म की बुराई करके हिंदुओं पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं. इसके बावजूद भी ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते इनके हौसले बुलंद होते चले जा रहे हैं. वहीं ताजा मामला संस्कारधानी जबलपुर से सामने आया है. जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति पर धर्म परिवर्तन जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की जांच करने के आदेश माढ़ोताल थाना पुलिस को दिए हैं.
महिला ने पति के खिलाफ धर्मांतरण का कराया मामला दर्ज: महिला हिंदूवादी संगठन के लोगों साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पाटन निवासी के साथ एक साल पहले मई माह में हुई थी, लेकिन कुछ माह बाद ही पति अपनी पत्नी पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति की प्रताड़ना और बढ़ गई. महिला ने कहा, जब वो धर्म परिवर्तन के लिए नहीं मानी तो उससे मारपीट करने लगा. जबरदस्ती मटन मांस बनाने और खाने के लिये दबाव बनाने लगा. जिसके चलते वह अपने मायके आ गई और पूरी बात अपने परिजनों को बताई.
पुलिस ने कही जांच की बात: वहीं इस मामले को लेकर महिला के परिजनों ने हिन्दू धर्म सेना के पदाधिकारियों को अवगत करवाया. जिसके बाद हिन्दू धर्म संगठन के लोग महिला को लेकर जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहा पर उन्होंने एक ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उप पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने थाना माढ़ोताल पुलिस को निर्देश जारी कर दिए हैं.