जबलपुर। जबलपुर में कांग्रेस नेताओं ने सिविक सेंटर में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जबलपुर में कोरोनावायरस के नाम पर निजी अस्पतालों को लूटने की छूट मिल गई है. निजी अस्पताल एक-एक दिन का 25 से 30 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं और ये दरें जिला प्रशासन ने तय भी कर दी हैं.
कांग्रेसियों का आरोप है कि बहुत से अस्पताल, भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों के हैं. इसलिए जानबूझकर प्रशासन ने इन लोगों को फायदा दिलाने के लिए ऐसी नीति बनाई है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे जनता के साथ हो रही इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेंगे और जनता से भी कांग्रेसियों ने अपील की है कि ऐसे लोगों और प्रशासन की इस नीति का विरोध करें.
लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है, नहीं तो सत्ता पक्ष मनमानी पर उतर आता है. कोरोनावायरस जैसे संकटकाल में सरकार की मनमानी लोगों ने देखी है और इसकी बड़ी वजह विपक्ष का कमजोर होना रहा है, निजी अस्पतालों के अनाप-शनाप बिल भी इसी की एक बानगी है.