ETV Bharat / state

Hath Pair todo Yatra: कांग्रेस निकालेगी 'हाथ पैर तोड़ो यात्रा'!, ग्रामीण जिला अध्यक्ष के बयान के बाद FIR दर्ज - FIR against Congress leader Nilesh Jain

जबलपुर के शहपुरा पुलिस ने कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन के बयान पर FIR दर्ज कर ली है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने यह FIR दर्ज की है. डॉ. नीलेश जैन ने कांग्रेस के 'हाथ से हाथ जोड़ो' (Hath Pair todo Yatra) अभियान के दौरान विवादित बयान दिया था.

Congress District Rural President statement
कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष का विवादित बयान
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 7:32 AM IST

कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष का विवादित बयान

जबलपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के विवादित और भड़काऊ बोल का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. जबलपुर में 2 दिन पहले नियुक्त हुए कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष ने कांग्रेस के 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के दौरान ऐसा बयान दिया जिस पर खासा बवाल खड़ा हो गया है. नीलेश जैन द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल ने सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ शहपुरा थाने पहुंच कर प्रदर्शन किया और अमर्यादित बयान को लेकर FIR दर्ज कराई है (FIR against Congress leader Nilesh Jain), वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

BJP Yuva Morcha protest
भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

क्या कहा था नीलेश जैन ने: दरअसल जबलपुर के अधारताल स्थित बिरसा मुंडा चौक में कांग्रेस द्वारा "हाथ से हाथ जोड़ो अभियान" की शुरुआत की गई, जहां कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना और जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू के साथ ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन भी शामिल हुए थे. भाषण के दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन ने मंच से कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'भारत जोड़ो' हो गया 'हाथ जोड़ो' हो गया और हाथ से हाथ जोड़ो भी हो गया है. इसके बावजूद भी अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो पूरे जबलपुर में अब 'हाथ पाव तोड़ो यात्रा' होगी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल में हो रहा है.

जबलपुर में राजा पटेरिया के खिलाफ हुई एक और FIR, ये थी उसकी वजह

देश की शांति भंग कर रही कांग्रेस: इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के ग्रामीण अध्यक्ष और शिकायतकर्ता राजमणि बघेल ने कहा है कि एक तरफ कांग्रेस गांधीवादी विचारों पर चलने का दावा करती है, लेकिन उसी के नेता हिंसा पर उतर आते हैं. कांग्रेस के युवराज भारत जोड़ो यात्रा निकालकर पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं, लेकिन उनके दिल में जनता के प्रति नफरत है. इसी का नतीजा है कि पार्टी के नेता हिंसात्मक बयान देकर शांति भंग करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

विभिन्न धाराओं में केस दर्ज: वहीं पूरे मामले में शहपुरा थाना प्रभारी श्याम लाल वर्मा का कहना है कि भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल द्वारा कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन के खिलाफ जनता को गुमराह करते हुए शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिस पर धारा 155, 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर किया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष का विवादित बयान

जबलपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के विवादित और भड़काऊ बोल का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. जबलपुर में 2 दिन पहले नियुक्त हुए कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष ने कांग्रेस के 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के दौरान ऐसा बयान दिया जिस पर खासा बवाल खड़ा हो गया है. नीलेश जैन द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल ने सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ शहपुरा थाने पहुंच कर प्रदर्शन किया और अमर्यादित बयान को लेकर FIR दर्ज कराई है (FIR against Congress leader Nilesh Jain), वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

BJP Yuva Morcha protest
भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

क्या कहा था नीलेश जैन ने: दरअसल जबलपुर के अधारताल स्थित बिरसा मुंडा चौक में कांग्रेस द्वारा "हाथ से हाथ जोड़ो अभियान" की शुरुआत की गई, जहां कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना और जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू के साथ ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन भी शामिल हुए थे. भाषण के दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन ने मंच से कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'भारत जोड़ो' हो गया 'हाथ जोड़ो' हो गया और हाथ से हाथ जोड़ो भी हो गया है. इसके बावजूद भी अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो पूरे जबलपुर में अब 'हाथ पाव तोड़ो यात्रा' होगी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल में हो रहा है.

जबलपुर में राजा पटेरिया के खिलाफ हुई एक और FIR, ये थी उसकी वजह

देश की शांति भंग कर रही कांग्रेस: इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के ग्रामीण अध्यक्ष और शिकायतकर्ता राजमणि बघेल ने कहा है कि एक तरफ कांग्रेस गांधीवादी विचारों पर चलने का दावा करती है, लेकिन उसी के नेता हिंसा पर उतर आते हैं. कांग्रेस के युवराज भारत जोड़ो यात्रा निकालकर पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं, लेकिन उनके दिल में जनता के प्रति नफरत है. इसी का नतीजा है कि पार्टी के नेता हिंसात्मक बयान देकर शांति भंग करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

विभिन्न धाराओं में केस दर्ज: वहीं पूरे मामले में शहपुरा थाना प्रभारी श्याम लाल वर्मा का कहना है कि भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल द्वारा कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन के खिलाफ जनता को गुमराह करते हुए शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिस पर धारा 155, 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर किया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 27, 2023, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.