जबलपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करना हर छात्र का लक्ष्य होता है, इसी को देखते हुए छात्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी, जिसके तहत कलेक्टर भरत यादव ने MPPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की क्लास ली. मॉडल हाई स्कूल के ऑडिटोरियम में कलेक्टर ने छात्रों के साथ संवाद किया.
इस दौरान उन्होंने छात्रों को परीक्षा में आने वाले सवालों के संबंध में जानकारी दी, वहीं उत्तर लेखन की शैली और टाइम मैनेजमेंट के संबंध में टिप्स दिए. करीब एक घंटे तक चले संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी परीक्षा की तैयारी में आने वाली समस्याओं के संबंध में सवाल किए. जिनका कलेक्टर ने बड़ी ही सहजता से जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया.
कलेक्टर भरत यादव द्वारा हर रविवार को कैरियर गाइडेंस क्लास लगाने का आदेश दिया गया था, जिसमें विभिन्न पदों पर आसीन अधिकारी इन कक्षाओं में जाकर छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हैं. कलेक्टर भरत यादव ने खुद अपने कैरियर की शुरूआत रेलवे में टीसी की जॉब के साथ की थी और नौकरी करते हुए उन्होंने आईएएस का एक्जाम पास किया था.