जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने में अधिकारियों और कर्मचारियों का साथ देने वाली शहर की जनता को शुक्रिया कहा है. उन्होंने पत्रकारवार्ता में कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने शहर में सभी गतिविधियों को दिये गये विराम को सफल बनाने में नागरिकों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया.
कलेक्टर यादव ने नर्मदा को प्रदूषण मुक्त और घाटों को स्वच्छ बनाये रखने में भी लोगों से सहयोग का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के बिना एहतियात बरते ग्वारीघाट पहुंचने की मिल रही सूचना को देखते हुए प्रशासन पाबन्दियों का पालन कराने में अब सख्ती बरतेगा. कलेक्टर ने जबलपुर जिले में तेज बारिश के मौसम विभाग के अनुमान को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की और शासकीय अमले को सचेत रहने के निर्दश दिए हैं.
प्रदेश में कोरोना से बने हालातों की बात करें तो मध्यप्रदेश में रविवार को 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 14930 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 608 हो गया है, 177 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 11411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2911 मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3045 हो गई है. भोपाल में रविवार को 4 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में रविवार को 16 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 109 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 2417 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 519 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.