जबलपुर। जिले में चाय के चुसकी लेने वालों के सम्मान में चाय कुंभ का आयोजन शनिवार को हुआ. अभी तक आपने कुंभ के बारे में बहुत सुना होगा, जहां पर आपने स्नान भी किया होगा. इसमें साधु संत एकत्रित होकर यज्ञ अनुष्ठान हवन करते हैं, लेकिन इस बार नर्मदा किनारे बसी संस्कारधानी में चाय कुंभ का आयोजन हुआ. इस कुंभ में चाय की ढेरों वैरायटी देखने को मिली, जहां लोगों ने बड़े शौक से चाय की चुस्कियों का स्वाद लिया.
ग्वालियर का बेवफा चायवाला, पत्नी से प्रताड़ितों को यहां फ्री में मिलती है चाय, देना पड़ता है डेमो
जबलपुर में चाय कुंभ का आयोजन: आज के दौर में चाय ज्यादातर लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी है. चाय का नाम सुनते ही शरीर में जैसे फुर्ती सी आ जाती है. सुबह उठते ही सबसे पहले जिस चीज की ज्यादा लोगों को जरुरत होती है, वह चाय ही है. यह दैनिक जीवन के तनाव को भुला देती है और तरोताजा कर देती है. इसके साथ ही दुनिया भर में टी ब्रेक का चलन है. मेहमान का स्वागत करना हो, कोई मीटिंग आदि हो या किसी से दोस्ती करनी हो तो चाय सबसे आसान जरिया होती है. इसके साथ ही अक्सर चाय की चुस्कियां लेते हुए लोग दुकानों में वैचारिक आदान प्रदान और हंसी ठिठोली करते देखे जा सकते हैं, लेकिन ऐसे ही चाय वालों के सम्मान के लिए रिटायर्ड आईएएस वेद प्रकाश द्वारा लक्ष्य भेदी फाउंडेशन के माध्यम से चाय कुंभ का आयोजन किया गया.
चायवालों के सम्मान में कुंभ का आयोजन: राइट टाउन के एएनएमटी में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शिरकत करने पहुंचे. इस कुंभ में जबलपुर सहित अन्य शहरों के कई चाय वालों ने अपने स्टाल लगाए. यहां एक ऐसी भी चाय रखी गई जो चॉकलेट फ्लेवर के कुल्हड़ में दी गई, जिसका कान्सेप्ट था कि चाय पीयों और कुल्हड़ खाओ. 6 घंटे के इस आयोजन में शहर के हजारों लोग शामिल हुए. इस मौके पर जबलपुर के सांसद राकेश सिंह और केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणीए लक्ष्य भेदी फाउंडेशन के संस्थापक वेदप्रकाश ने चाय स्टॉलों पर जाकर चायवालों का सम्मान करते हुए शाम की चाय का आनंद लिया.
चाय की ढेरों वैरायटी मौजूद: इस चाय कुंभ में चाय की ढेरों वैरायटी देखने को मिली. दूध वाली चाय, अदरक चाय, मसाला चाय, पुदीने वाली चाय, केतली चाय, टी बैग्स वाली चाय, ब्लैक टी, ग्रीन टी, लेमन टी, हर्बल चाय, आइस्ड टी, इसके साथ ही व्हाइट टी, यलो टी, चाइनीज ग्रीन टी, जैपेनीज ग्रीन टी, वूलोंग टी और ब्लैक टी बनाई थी. आयोजकों ने चाय कुंभ को चाय दुकानदारों के सम्मान में समर्पित किया है. आयोजन की खासियत यह रही कि, यहां चाय के एक से बढ़कर एक जायके मौजूद थे. चाय की चुस्कियां लेने के लिए शहरवासी तो पहुंचे ही साथ ही कई जनप्रतिनिधियों ने भी चाय की चुस्कियों के बीच फुर्सत के पल बिताए.