जबलपुर। 'द केरला स्टोरी' फिल्म को देखने गए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और मॉल के कर्मचारियों के बीच जमकर विवाद हुआ. पहले मॉल के कर्मचारियों ने युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता की पिटाई की. इसके बाद युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी मॉल के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पुलिस थाने में मॉल के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
युवा मोर्चा जुलूस लेकर पहुंचा : द केरला स्टोरी जबलपुर के समदड़िया मॉल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को दिखाई जा रही है. इसकी शुरुआत जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने की थी. इसके बाद विधायकों ने भी अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं को फिल्म को दिखाया है. अब भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग संगठन भी लोगों को फिल्म दिखा रहे हैं. इसी के चलते गुरुवार को जबलपुर के कमला नेहरू वार्ड के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जुलूस लेकर समदड़िया मॉल पहुंचे और यहां भी फिल्म देखने जा रहे थे. इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मॉल के दो कर्मी हिरासत में : धक्का-मुक्की के बाद मॉल के कर्मचारी गुस्से में आ गए और उन्होंने युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी. हालांकि मामला तुरंत शांत हो गया था लेकिन मॉल के ही कर्मचारी ने इस वीडियो को वायरल कर दिया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के नेता आक्रोशित हो गए और पुलिस पर दबाव बनाया गया.समदड़िया मॉल के प्रबंधन ने तुरंत मारपीट करने वाले 5 कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई है. टीआई देवेंद्र सिंह पवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.