ETV Bharat / state

MP में चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, जबलपुर नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से दिया इस्तीफा, आखिर क्या है वजह - जबलपुर नगर अध्यक्ष प्रभात साहू का इस्तीफा

Prabhat Sahu Resign: जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल संभागीय बीजेपी कार्यालय में टिकट दावेदारों के समर्थकों ने जमकर किया था. जिसका जिम्मेदार उन्हें माना गया था.

Prabhat Sahu resigns from BJP city president post
एमपी में बीजेपी को बड़ा झटका
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 7:13 PM IST

प्रभात साहू ने अपने पद से दिया इस्तीफा

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 28 अक्टूबर के दौरे के बाद भाजपा में बड़ा भूचाल आया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी माने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी है. Prabhat Sahu Resigns From BJP City President Post

कार्यकर्ता के तौर पर करते रहेंगे काम: प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि ''वह पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर लगातार काम करते रहेंगे लेकिन अब किसी पद पर नहीं रहेंगे." प्रभात साहू ने कहा कि ''21 अक्टूबर को बीजेपी की पांचवी सूची जारी होने के बाद संभागीय बीजेपी कार्यालय में टिकट दावेदारों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. जिसे रोकने की उन्होंने भरपूर कोशिश की. लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व यह बात मानता है कि उनकी वजह से ही भाजपा कार्यालय में हंगामा हुआ था, जबकि आक्रोशित कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए उन्होंने भरपूर कोशिश की थी.

हंगामे की घटना के लिए ठहराया जिम्मेदार: प्रभात साहू ने कहा कि ''जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा संभागीय कार्यालय में बैठक कर रहे थे तो जिन लोगों की वजह से भाजपा कार्यालय में हंगामा हुआ उन्हें शाबाशी दी जा रही थी और मुझे इस घटना का जिम्मेदार बताया गया. जबकि उन लोगों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई होनी चाहिए थी.'' इस घटना से दुखी होकर वह पार्टी में नगर अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहे हैं. मेरे द्वारा इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी दे दी गई है.

शिवराज सिंह के गुट के माने जाते हैं प्रभात साहू: दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि ''जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा की टिकट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की वजह से भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को दी गई है. प्रभात साहू शिवराज सिंह के गुट के माने जाते हैं. इस पूरे विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह और उनके समर्थकों को हास्य पर रखा जा रहा है. इसलिए इस स्थिति को इस नजरिए से भी देखा जा सकता है.

Also Read:

भाजपा के लिए खड़ी होंगी मुश्किलें: इस समय चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है, ऐसी स्थिति में नगर अध्यक्ष का इस्तीफा देना भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी कर देगा. वहीं प्रभात साहू बीते 35 सालों से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय थे और जबलपुर के महापौर पत्थर भी रह चुके हैं. इसलिए भी जबलपुर की दो विधानसभा पश्चिम और उत्तर मध्य से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. ऐसी स्थिति में उनका एक बड़ा जनाधार भी है और उनके इस्तीफा देने की वजह से जबलपुर की दोनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को परेशानी खड़ी हो जाएगी.

प्रभात साहू ने अपने पद से दिया इस्तीफा

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 28 अक्टूबर के दौरे के बाद भाजपा में बड़ा भूचाल आया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी माने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी है. Prabhat Sahu Resigns From BJP City President Post

कार्यकर्ता के तौर पर करते रहेंगे काम: प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि ''वह पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर लगातार काम करते रहेंगे लेकिन अब किसी पद पर नहीं रहेंगे." प्रभात साहू ने कहा कि ''21 अक्टूबर को बीजेपी की पांचवी सूची जारी होने के बाद संभागीय बीजेपी कार्यालय में टिकट दावेदारों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. जिसे रोकने की उन्होंने भरपूर कोशिश की. लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व यह बात मानता है कि उनकी वजह से ही भाजपा कार्यालय में हंगामा हुआ था, जबकि आक्रोशित कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए उन्होंने भरपूर कोशिश की थी.

हंगामे की घटना के लिए ठहराया जिम्मेदार: प्रभात साहू ने कहा कि ''जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा संभागीय कार्यालय में बैठक कर रहे थे तो जिन लोगों की वजह से भाजपा कार्यालय में हंगामा हुआ उन्हें शाबाशी दी जा रही थी और मुझे इस घटना का जिम्मेदार बताया गया. जबकि उन लोगों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई होनी चाहिए थी.'' इस घटना से दुखी होकर वह पार्टी में नगर अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहे हैं. मेरे द्वारा इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी दे दी गई है.

शिवराज सिंह के गुट के माने जाते हैं प्रभात साहू: दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि ''जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा की टिकट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की वजह से भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को दी गई है. प्रभात साहू शिवराज सिंह के गुट के माने जाते हैं. इस पूरे विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह और उनके समर्थकों को हास्य पर रखा जा रहा है. इसलिए इस स्थिति को इस नजरिए से भी देखा जा सकता है.

Also Read:

भाजपा के लिए खड़ी होंगी मुश्किलें: इस समय चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है, ऐसी स्थिति में नगर अध्यक्ष का इस्तीफा देना भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी कर देगा. वहीं प्रभात साहू बीते 35 सालों से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय थे और जबलपुर के महापौर पत्थर भी रह चुके हैं. इसलिए भी जबलपुर की दो विधानसभा पश्चिम और उत्तर मध्य से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. ऐसी स्थिति में उनका एक बड़ा जनाधार भी है और उनके इस्तीफा देने की वजह से जबलपुर की दोनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को परेशानी खड़ी हो जाएगी.

Last Updated : Oct 29, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.