ETV Bharat / state

Jabalpur Bishop Fraud पीसी सिंह के पुत्र और पत्नी को भी पदमुक्त किया गया, EOW के खुलासे से बढ़ रहीं परिवार की मुश्किलें - जबलपुर पुत्र पीयूष और पत्नी नोरा सिंह भी पदमुक्त

फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड ईसाई धर्मगुरु और पूर्व बिशप के परिवार की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही हैं. ईओडब्ल्यू की जांच से हुए खुलासे के बाद पीसी सिंह के बेटे और पत्नी को भी पदमुक्त कर दिया गया है. बोर्ड ऑफ एजुकेशन कमिश्नरी ने कार्रवाई करते हुए पुत्र पीयूष सिंह को क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल प्राचार्य पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा पत्नी नोरा सिंह और मैनेजर सुरेश जैकब को भी उनके पदों से मुक्त करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. (jabalpur bishop fraud pc singh) (pc singh son and wife were also relieved)

pc singh son and wife were also relieved
पीसी सिंह के पुत्र और पत्नी को भी पदमुक्त किया गया
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:12 PM IST

जबलपुर। भ्रष्टाचार की काली कमाई से महल खड़ा करने और अकूत संपत्ति जुटाने बाले द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के पूर्व चेयरमैन व पूर्श बिशप पीसी सिंह के बाद अब परिवार के सदस्यों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. फर्जीवाड़े मामले में पीसी सिंह के साथ उनकी पत्नी और पुत्र की भागीदारी उजागर होने पर बोर्ड ऑफ एजुकेशन कमिश्नरी द्वारा कार्रवाई करते हुए पुत्र पीयूष पाल सिंह को क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल प्राचार्य पद से हटा दिया गया है. वहीं पीसी सिंह को पत्नी नोरा सिंह व मैनेजर सुरेश जैकब को भी उनके पदों से हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. (pc singh son and wife were also relieved) (jabalpur bishop fraud pc singh) (jabalpur eow increasing problems of family)

Jabalpur Bishop Fraud Case: बिशप पीसी सिंह की संपत्ति होगी राजसात, EOW की जांच में आय से कई गुना ज्यादा मिली प्रॉपर्टी

EOW की जांच से हो रहे हैं नित नए खुलासेः ईओडब्ल्यू की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि पीसी सिंह ने अपने पुत्र पीयूष पाल सिंह को नियम विरुद्ध तरीके से कोएड स्कूल में प्राचार्य बना दिया था. उसने पद पर रहते हुए स्कूल की आय का दुरुपयोग किया है. इस आधार पर बोर्ड ऑफ एजुकेशन कमिश्नरी समीर मिला द्वारा जारी किए गए आदेश में पीयूष पाल को हटाकर उनके स्थान पर पूर्व प्राचार्य नीरज डेविड को प्राचार्य नियुक्त किया गया है. वहीं दिल्ली के दफ्तर में दूसरे दिन भी कार्रवाई चलती रही. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद पीसी सिंह, उनके पुत्र पियूष व मैनेजर जैकब को जेल में कैदियों से हटकर सुविधा दी जा रही है. इस जानकारी के बाद जेल में हड़कंप मचा है. जेल प्रशासन को जानकारी लगी है कि पुलिस लाइन में पदस्थ एक एसआई द्वारा पीसी सिंह को रकम पहुंचाई गई है. इसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. (jabalpur eow increasing problems of family) (jabalpur bishop son piyush wife nora singh) (jabalpur bishop fraud pc singh)

जबलपुर। भ्रष्टाचार की काली कमाई से महल खड़ा करने और अकूत संपत्ति जुटाने बाले द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के पूर्व चेयरमैन व पूर्श बिशप पीसी सिंह के बाद अब परिवार के सदस्यों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. फर्जीवाड़े मामले में पीसी सिंह के साथ उनकी पत्नी और पुत्र की भागीदारी उजागर होने पर बोर्ड ऑफ एजुकेशन कमिश्नरी द्वारा कार्रवाई करते हुए पुत्र पीयूष पाल सिंह को क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल प्राचार्य पद से हटा दिया गया है. वहीं पीसी सिंह को पत्नी नोरा सिंह व मैनेजर सुरेश जैकब को भी उनके पदों से हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. (pc singh son and wife were also relieved) (jabalpur bishop fraud pc singh) (jabalpur eow increasing problems of family)

Jabalpur Bishop Fraud Case: बिशप पीसी सिंह की संपत्ति होगी राजसात, EOW की जांच में आय से कई गुना ज्यादा मिली प्रॉपर्टी

EOW की जांच से हो रहे हैं नित नए खुलासेः ईओडब्ल्यू की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि पीसी सिंह ने अपने पुत्र पीयूष पाल सिंह को नियम विरुद्ध तरीके से कोएड स्कूल में प्राचार्य बना दिया था. उसने पद पर रहते हुए स्कूल की आय का दुरुपयोग किया है. इस आधार पर बोर्ड ऑफ एजुकेशन कमिश्नरी समीर मिला द्वारा जारी किए गए आदेश में पीयूष पाल को हटाकर उनके स्थान पर पूर्व प्राचार्य नीरज डेविड को प्राचार्य नियुक्त किया गया है. वहीं दिल्ली के दफ्तर में दूसरे दिन भी कार्रवाई चलती रही. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद पीसी सिंह, उनके पुत्र पियूष व मैनेजर जैकब को जेल में कैदियों से हटकर सुविधा दी जा रही है. इस जानकारी के बाद जेल में हड़कंप मचा है. जेल प्रशासन को जानकारी लगी है कि पुलिस लाइन में पदस्थ एक एसआई द्वारा पीसी सिंह को रकम पहुंचाई गई है. इसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. (jabalpur eow increasing problems of family) (jabalpur bishop son piyush wife nora singh) (jabalpur bishop fraud pc singh)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.