जबलपुर। स्कूलों की छुट्टियों के चलते आसपास एवं दूरदराज के लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने अपने मनपसंद स्थान पर पहुंच रहे हैं. इसके चलते पिकनिक स्पॉट में लापरवाही के कारण कोई हादसा न हो, इसके लिए पुलिस पिकनिक स्पॉट पर एनाउंस कर लोगों को जागरूक कर रही है. पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष योजना बनाकर 1 जनवरी यानी नए साल तक अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है.
पिकनिक स्पॉट पर फोकस : पिकनिक स्पॉट पर जहां भी डेंजर जोन हैं, वहां पर किसी के जाने और मोबाइल से सेल्फी लेने पर प्रतिवंध लगाया गया है. इसके साथ ही बुर्जुग एवं बच्चों पर पुलिस का अधिक फोकस रहेगा कि वह डेंजर जोन की ओर न जाएं. जिसके चलते धुआंधार, भेड़ाघाट, बरगी जलाशय, ग्वारीघाट, तिलवारा, खंदारी, बगदरी फॉल, परियट जलाशय, कटाव, मझगवां से पाटन तक हिरन नदी के चिह्नित प्वाइंट, बरगी डाइवर्सन रानी अंवतीबाई परियोजना नहर सहित पहाड़ी क्षेत्रों में नजर रखी जाएगी. इन स्थानों पर क्विक रिस्पांस जवानों की तैनाती के साथ संबंधित थाना के प्रभारी लगातार पेट्रोलिंग कर वाहनों की चेकिंग भी करेंगे.
पुलिस का सुरक्षा खाका तैयार : महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा में महिला पुलिस भी तैनात रहेंगी. पुलिस ने पहली दफा सेलिब्रेशन के बीच सुरक्षा खाका तैयार किया है. इसमें होटल, रेस्टोरेंट, निजी संस्था, क्लब एवं पार्कों में भी पुलिस की नजर रहेगी. इन स्थलों पर सीएसपी एसडीओपी अपने-अपने संभाग की पेट्रोलिंग पर रहेंगे. सेलिब्रेशन के लिए उमड़ रही भीड़ में कहीं भी लूट की वारदात न हो, इसके लिए पुलिस कई स्थानों में सीसीटीवी कैमरों से नजर रख रही है. थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवान मुख्य बाजारों में भारी वाहनों के आवागमन को रोकते हुए वाहनों के दस्तावेज न होने और तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई करेगी.
शराबियों पर पैनी नजर : शराब पीकर वाहन चलाने एवं बेवजह हंगामा करने वाले हुड़दंगियों को पुलिस थाना लेकर जाएगी, परिजनों के आने पर ही उन्हें छोड़ा जाएगा. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि शहर एवं देहात के सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था पहले की अपेक्षा बढ़ाई गई है. जिले भर में कुछ स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां शाम ढलने के बाद पुलिस फिक्स प्वाइंट लगाकर वाहनों को आज से चैक करेगी.