ETV Bharat / state

जबलपुर: SDM के खिलाफ लामबंद हुए वकील, कोर्ट की अवमानना का लगाया आरोप - सर्वोच्च न्यायालय जबलपुर

जबलपुर में एसडीएम सादिक खान के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है, वकीलों ने एसडीएम पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया है.

एसडीएम सादिक खान के खिलाफ लामबंद हुए जिले के वकील
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 10:56 AM IST

जबलपुर। जिला प्रशासन के अधिकारी इन दिनों पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. आलम ये है कि प्रशासनिक अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अधारताल में सामने आया, जहां एसडीएम सादिक खान पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है.

एसडीएम सादिक खान के खिलाफ लामबंद हुए जिले के वकील


वकीलों का आरोप है कि सादिक खान अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान कर रहें हैं, अधिवक्ता अनीश त्रिवेदी ने कहा कि 'धारा 151 के तहत किसी भी व्यक्ति को जेल नहीं भेज सकते, तो फिर एसडीएम सादिक खान ने धारा- 151 के तहत मामला दर्ज कर कैसे लोगों को जेल भेज दिया', उन्होंने कहा कि सादिक खान ने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है.


वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ऐसे ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते रहेंगे, तो ये गलत होगा. साथ ही एसडीएम पर आरोप है कि वो डायवर्जन के हर मामले में खुलेआम रिश्वत मांगते हैं. वकीलों का कहना है कि इस मामले कि पूरी जानकारी कलेक्टर भरत यादव के संज्ञान में होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वकीलों ने चेतावनी दी है कि 'अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा'.

जबलपुर। जिला प्रशासन के अधिकारी इन दिनों पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. आलम ये है कि प्रशासनिक अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अधारताल में सामने आया, जहां एसडीएम सादिक खान पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है.

एसडीएम सादिक खान के खिलाफ लामबंद हुए जिले के वकील


वकीलों का आरोप है कि सादिक खान अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान कर रहें हैं, अधिवक्ता अनीश त्रिवेदी ने कहा कि 'धारा 151 के तहत किसी भी व्यक्ति को जेल नहीं भेज सकते, तो फिर एसडीएम सादिक खान ने धारा- 151 के तहत मामला दर्ज कर कैसे लोगों को जेल भेज दिया', उन्होंने कहा कि सादिक खान ने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है.


वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ऐसे ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते रहेंगे, तो ये गलत होगा. साथ ही एसडीएम पर आरोप है कि वो डायवर्जन के हर मामले में खुलेआम रिश्वत मांगते हैं. वकीलों का कहना है कि इस मामले कि पूरी जानकारी कलेक्टर भरत यादव के संज्ञान में होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वकीलों ने चेतावनी दी है कि 'अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा'.

Intro:जबलपुर
जबलपुर में जिला प्रशासन के अधिकारी इन दिनों पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं आलम यह है कि अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी खुलेआम प्रशासनिक अधिकारी उल्लंघन कर रहे हैं। ताजा मामला अधारताल एसडीएम सादिक खान का है जिसके खिलाफ जबलपुर जिले के वकील लामबंद हो गए हैं।


Body:एसडीएम शादिक खान के खिलाफ जबलपुर जिले के प्रभारी सचिव और नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव संजय दुबे को वकीलों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।वकीलों का आरोप है कि एसडीएम शादिक खान अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान किया करते हैं।अधिवक्ता अनीश त्रिवेदी ने सुप्रीम कोर्ट में हुए नूर मोहम्मद केस का हवाला देते हुए अपनी बात संजय दुबे के सामने रखी।उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में भी यह कहा गया है कि धारा 151 के तहत किसी व्यक्ति को जेल नहीं भेजा जा सकता है तो फिर अधारताल एसडीएम सादिक खान ने धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर आखिर क्यों लोगों को जेल भेजा है। उन्होंने कहा कि एसडीएम शादिक खान ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की है।


Conclusion:वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करने की बात करते हुए संजय दुबे से शिकायत की है कि अगर ऐसे ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हैं तो यह सही नहीं है। इतना ही नहीं एसडीएम सादिक खान के खिलाफ शिकायत है कि वो डायवर्सन की हर केश में खुलेआम रिश्वत की भी मांग करते हैं। जबकि कलेक्टर भरत यादव के संज्ञान में भी पूरा मामला है। बावजूद इसके अभी तक किसी भी तरह से एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई है।वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर यही रवैया रहा तो आने वाले समय में ना सिर्फ आंदोलन किया जाएगा बल्कि हाई कोर्ट में भी एसडीएम के खिलाफ हाई कोर्ट में शरण ली जाएगी।
बाईट.1-अनीश त्रिवेदी......अधिवक्ता
बाईट.2-संजय दुबे....... प्रमुख सचिव,नगरीय प्रशासन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.